logo-image

World Cup 2019: पाकिस्तान को लेकर हरभजन सिंह ने दिया कड़ा बयान, कहा- भारत को हराने का दम नहीं

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) की फॉर्म इतनी शानदार नहीं है और उनके पास इतना अनुभव भी नहीं है.’

Updated on: 03 Jun 2019, 04:21 PM

नई दिल्ली:

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पास 16 जून को भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में हराने का कोई मौका नहीं है, क्योंकि सरफराज अहमद की अगुआई वाली मौजूदा टीम में अनुभव की कमी है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) की फॉर्म इतनी शानदार नहीं है और उनके पास इतना अनुभव भी नहीं है.’

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘बीते समय की पाकिस्तान (Pakistan) टीम को हराना काफी मुश्किल हाता था लेकिन मौजूदा टीम भारत के खिलाफ 10 में से नौ बार हार जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘कोई मौका ही नहीं है.’ 38 वर्षीय इस गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'जब दो मजबूत टीमों का मुकाबला होता है तो मजबूत टीम को हमेशा असफल होने का डर होता है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ न हारने का दबाव बहुत ज्यादा होता है. मैं जानता हूं कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हारने के बाद भारत में क्या होता है.'

और पढ़ें: World Cup: विराट कोहली के खेल से जानें किसकी याद आती है विव रिचर्डस को

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'लोग बाकी मैचों को याद नहीं रखते लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के मैच की हर चीज उन्हें याद रहती है. और पाकिस्तान (Pakistan) के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है. अगर वह भारत के खिलाफ जीत हासिल कर लेता है तो यह उनके लिए बोनस होगा. लेकिन अगर भारत वह मैच हार जाता है तो यह हमारे लिए काफी बुरा होगा.'

16 जून को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा, 'मौजूदा भारतीय टीम काफी अनुभवी है और कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी समय से साथ खेल रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) के पास कुछ युवा और रोमांचक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.'

और पढ़ें: World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद ही बुरी खबर, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये तेज गेंदबाज 

यूनिस ने कहा कि इसका दूसरा पहलू भी है. उन्होंने कहा, 'एक पहलु यह है कि युवा खिलाड़ी दबाव को नहीं समझ पाते हैं. पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्व कप 2019 में अच्छी शुरुआत नहीं की है. अपने पहले मैच में इसे वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हम धीरे शुरुआत करते हैं लेकिन धीरे-धीरे टूर्नमेंट में ऊपर बढ़ते हैं.'