World Cup 2019: तो क्या इस बार पाकिस्तान जीतेगा विश्व कप, इस महान गेंदबाज ने दिया ये बयान

वकार ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 साल बाद पहली बार विश्व कप जीता था और इस साल भी ऐसा ही लगता है, जैसा कि पहले किया गया था.

वकार ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 साल बाद पहली बार विश्व कप जीता था और इस साल भी ऐसा ही लगता है, जैसा कि पहले किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: तो क्या इस बार पाकिस्तान जीतेगा विश्व कप, इस महान गेंदबाज ने दिया ये बयान

image courtesy- ICC/ twitter

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि सरफराज अहमद और उनकी टीम 1992 के खिताबी सफलता को फिर से दोहरा सकती हैं. आईसीसी ने वकार के हवाले से लिखा, "पाकिस्तान ने 27 साल बाद पहली बार विश्व कप जीता था और इस साल भी ऐसा ही लगता है, जैसा कि पहले किया गया था." उन्होंने कहा, "किसी ने हमें एक मौका नहीं दिया और विश्व कप में हम अंडरडॉग के रूप में पहुंचे थे. लेकिन हालात बदला और हमने सभी चीजें जीतीं. यही पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है."

Advertisment

पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके वकार ने कहा, "मैं टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि विश्व कप शुरू होने से पहले मैं चोटिल हो गया था. लेकिन मुझे याद है कि जब टीम घर आ रही थी तो पूरा देश सड़कों पर आ गया था, लाइटें जल रही थीं और हम ट्राफी (विश्व कप) के साथ परेड में थे." पूर्व कप्तान ने कहा, "यह पार्टी का समय था. यह एक उत्सव था. उम्मीद है कि ऐसा ही दोबारा होगा, लेकिन इसके लिए काम करना होगा."

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस बल्लेबाज ने कहा- शरीर ने साथ दिया तो विश्व कप के बाद भी खेलेंगे

पाकिस्तान के लिए 262 वनडे मैचों में 416 विकेट ले चुके वकार ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान एक अंडरडॉग के रूप में वहां गया है और उन्हें अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है. अगर वे शुरुआत में ज्यादातर मैच हार जाते हैं तो फिर इसके बाद उनके लिए आगे का काम मुश्किल हो जाएगा."

2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान ने दो सीरीज जीती है जबकि तीन में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. वकार का मानना है कि पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग में सुधार करनी होगी. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने बड़े स्कोर के साथ शुरुआत की है. उन्होंने दिखाया है कि वे 300 या उससे ज्यादा रन बनाने में सक्षम है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हम यह देख चुके हैं."

Source : IANS

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan world cup ICC Cricket World Cup cricket world cup World cup 2019 waqar younis ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019
      
Advertisment