World Cup 2019: इंग्लैंड के आगे अफगानिस्तान ने टेके घुटने, अभ्यास मैच में 9 विकेट से हराया

जेसन रॉय की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 17.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: इंग्लैंड के आगे अफगानिस्तान ने टेके घुटने, अभ्यास मैच में 9 विकेट से हराया

image courtesy- ICC/ twitter

इंग्लैंड ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया. केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले अपने संयुक्त प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को 160 रनों पर ढेर कर दिया और फिर जेसन रॉय की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 17.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान ने अपने आठ विकेट महज 92 रनों पर ही खो दिए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: तो क्या इस बार पाकिस्तान जीतेगा विश्व कप, इस महान गेंदबाज ने दिया ये बयान

यहां से मोहम्मद नबी (44), दौलत जादरान (नाबाद 20) ने किसी तरह टीम को 150 के पार पहुंचाया. नबी ने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और एक चौके के अलावा तीन छक्के मारे. नूर अली जादरान ने 30, हसमातुल्लाह शाहिदी ने 19, कप्तान गुलबदीन नैब ने 14 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जोए रूट ने तीन-तीन विकेट लिए. बेन स्टोक्स और मोइन अली को एक-एक सफलता मिली. दो बल्लेबाज रन आउट हुए. इंग्लैंड को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशान नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- सस्ते LED बल्ब के बाद अब बेहद ही सस्ते AC बांटेगी मोदी सरकार, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स

रॉय और जॉनी बेयरस्टो (39) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. यहां नबी ने बेयरस्टो को आउट किया. इसके बाद रूट (नाबाद 29) ने रॉय के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. रॉय ने महज 46 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के मारे. इंग्लैंड को अपने पहले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी.

Source : IANS

England ICC Cricket World Cup cricket world cup world cup west indies Warm-Up match Cricket World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019 ENG vs WI
      
Advertisment