Advertisment

ICC World Cup से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच ने फैन्स को सुनाई खुशखबरी, कहा- यह खिलाड़ी हो रहे हैं फिट

डेल स्टेन (Dale Steyn) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दोनों को चोट के कारण आईपीएल (IPL) बीच में छोड़ना पड़ा था.

Advertisment
author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC World Cup से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच ने फैन्स को सुनाई खुशखबरी, कहा- यह खिलाड़ी हो रहे हैं फिट

World Cup से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच ने फैन्स को सुनाई खुशखबरी

Advertisment

विश्व कप (World Cup) से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कोच ओटिस गिब्सन ने अपनी टीम को खुशखबरी देते हुए विश्वास जताया है कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (World Cup) के पहले मैच से पूर्व ठीक हो जायेंगे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और डेल स्टेन (Dale Steyn) विश्व कप (World Cup) के लिए उपलब्ध होने के लिए चोट से तेजी से उबर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 30 मई को मेजबान इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है.

Advertisment

डेल स्टेन (Dale Steyn) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दोनों को चोट के कारण आईपीएल (IPL) बीच में छोड़ना पड़ा था. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पीठ में चोट के चलते आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ से पहले ही स्वदेश लौट आए थे. उन्होंने आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे.

और पढ़ें: भारत के World Cup इतिहास में 4 नंबर के बल्लेबाज ने निभाई है अहम भूमिका, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

दूसरी ओर से डेल स्टेन (Dale Steyn) आईपीएल (IPL) के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के साथ जुड़े थे. हालांकि वह वहां दो मैच ही खेल पाए थे और और फिर कंधे की चोट के कारण वह भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) लौट आए थे.

Advertisment

कोच गिब्सन का मानना है कि उनकी चोट ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं है. स्पोर्ट-24 ने गिब्सन के हवाले से मंगलवार को कहा, 'केजी (रबाडा) के साथ कुछ समस्या थी और डेल के साथ भी समस्या था लेकिन हमें लगता है कि दोनों वापसी की राह पर हैं.'

कोच गिब्सन ने कहा ,‘कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और डेल दोनों को फिटनेस समस्या थी लेकिन अब वे तेजी से फिट हो रहे हैं.’

और पढ़ें: पहली महिला रेफरी बनीं भारत की यह खिलाड़ी, ICC के पैनल में हुई शामिल 

Advertisment

उन्होंने कहा ,‘आईपीएल (IPL) फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी फिट है. हम सब अलग अलग थे लेकिन अब पूरी टीम एक है और बहुत अच्छा लग रहा है. हमने कल साथ में खाना खाया और विश्व कप (World Cup) की तैयारी शुरू की.’

कोच ने कहा, 'हमारे लिए यह एक नई शुरुआत है. हम एकजुट होकर विश्व कप (World Cup) में जा रहे हैं. टीम के साथ मेरा यह पहला विश्व कप (World Cup) है.'

और पढ़ें: ICC CWC 2019: विश्व कप में इन 5 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजरें, कभी भी बिगाड़ सकते हैं विरोधी टीम की कुंडली 

Advertisment

गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम में कई ऐसे युवा हैं, जिन्हे अतीत की असफलताओं का दंश नहीं झेलना पड़ा है, उन असफलताओं का जो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की क्रिकेट टीम का बड़े टूर्नामेंटों में बीते दो दशक से पीछा कर रही हैं.

Source : News Nation Bureau

rcb delhi-capitals South Africa Cricket Team Dale Steyn Kagiso Rabada sa Cricket south africa Icc World Cup 2019 Ottis Gibson Cricket World Cup 2019 ipl 2019 Kagiso Rabada Dale Steyn injury update
Advertisment
Advertisment