logo-image

World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जानें क्या बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा कि टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार और मेजबान पर उनकी तुलना में अधिक दबाव रहेगा.

Updated on: 30 May 2019, 01:39 PM

नई दिल्ली:

खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड (England) की टीम आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भिड़ेगी. इंग्लैंड (England) जानती है कि यह उसका विश्व कप (World Cup) जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा कि टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार और मेजबान पर उनकी तुलना में अधिक दबाव रहेगा.

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘आप प्रबल दावेदार हो या नहीं, आपको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. वे (इंग्लैंड (England)) प्रबल दावेदार तमगे के हकदार हैं क्योंकि वे अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.’

उन्होंने कहा, ‘आपको इस टूर्नामेंट में हर अगले मैच में नए प्रतिद्वंद्वी का सामना करना है और इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप पूरे टूर्नामेंट के दौरान एकाग्र बने रहें. इंग्लैंड (England) प्रबल दावेदार है और ऐसे में मैच में हम पर कम दबाव होगा और हम स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं.’

और पढ़ें: ACC ने दी पाकिस्तान को बड़ी खुशखबरी, मिली Asia Cup 2020 की मेजबानी

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘हम अंडरडॉग के रूप में उतर रहे हैं और इससे कुछ खिलाड़ियों पर दबाव कम होता है तो यह अच्छा होगा.’

इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन ने दावा किया कि उनकी वर्तमान टीम के टॉप-7 बल्लेबाज अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के इस मैच से बाहर होने से भी इंग्लैंड (England) की बड़े स्कोर की उम्मीदें बढ़ी हैं.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पास हालांकि कागिसो रबाडा की अगुआई में अब भी दमदार आक्रमण है.

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘रबाडा को मुझसे किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है. मैं उनसे रणनीतिक संदर्भ में बात करूंगा लेकिन मैं उनसे यह नहीं कहूंगा कि कैसे गेंदबाजी करनी है. वह मुझसे बेहतर जानते हैं लेकिन अगर डेल स्टेन फिट होते तो हमारा आक्रमण बेहद मजबूत होता. इसलिए इंग्लैंड (England) के खिलाफ हमें अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे. हमारी गेंदबाजी हमारा ‘X फैक्टर’ है.’

और पढ़ें: World Cup 2019: 'सचिन ओपंस अगेन', मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर शुरू करने जा रहे एक नई पारी

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) विश्व की शीर्ष रैकिंग वाली टीम के खिलाफ ओवल में अपनी टीम की अगुआई करेंगे. दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगी हैं. इंग्लैंड (England) ने अपनी पिछली 19 वनडे सीरीज में से 15 में जीत दर्ज की है और उसे घरेलू सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल होगा.