/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/96-VIRAT.jpg)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली
विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली पर ब्रिटिश अखबार के बॉल टैंपरिंग करने के दावे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया है।
आईसीसी के मुताबिक विराट कोहली ने मैच के दौरान आईसीसी के किसी नियम और दिशा निर्देश का उल्लंघन नहीं किया है।
ब्रिटिश अखबार ने मैच के कुछ फुटेज के आधार पर दावा किया था कि राजकोट टेस्ट में विराट कोहली ने पसीने की मदद से बॉल के एक हिस्से को चमकाने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इसकी कोई शिकायत नहीं की थी और ना ही इसपर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
आईसीसी के बॉल टैंपरिंग नियम के मुताबिक कोई भी टीम विपक्षी टीम पर बॉल टैंपरिंग का आरोप टेस्ट मैच की समाप्ति के 5 दिनों के भीतर ही लगा सकती है और दूसरी टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है।
Source : News Nation Bureau