चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 4 जून को होगा। भारतीय क्रिकेट टीम वार्मअप मैचों में अपने इरादे जता चूकी है कि किसी भी कीमत पर व खिताब बचाना चाहेगी।
टीम ने पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में बांग्लादेश को हराकर जीत हासिल की थी।
टीम पाकिस्तान के खइलाफ अपना पहला मैच खेलने से पहले जमकर मौज-मस्ती भी कर रही है। मौज-मस्ती करने न सिर्फ इंडियन टीम के खिलाड़ी निकले बल्कि टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ था।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से टीम इंडिया के मस्ती के पलों का वीडियो अपलोड किया है।इस वीडियो में रोहित शर्मा होस्ट हैं। अपनी टीम के साथ बीताए हुए खूबसूरत पलों को बता रहे हैं।
Source : News Nation Bureau