चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गई भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान देश से नाराज है। टीम इंडिया वहां मिल रही सुविधाओं से नाराज है। बताया जा रहा है कि जिस बर्मिंघम ग्राउंड पर भारत अभ्यास कर रहा था वहां उन्हें ट्रेनिंग के लिए काफी छोटी जगह दी गई।
खबरों के मुताबिक छोटी जगह में फास्ट बॉलर्स को रन-अप को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उमेश यादव, मोहम्मद शामी और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी जो गेंदबाज़ी के लिए लंबा रनर-अप लेते हैं उन्हें बहुत दिक्कत हुई।
टीम की दिक्कतों को देखते हुए कप्तान कोहली और टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने मैनेजर कपिल मल्होत्रा को लोकल अथॉरिटी से बात कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?
आपको बता दे कि भारतीय टीम ने मेन ग्राउंड पर प्रैक्टिस की इच्छा जताई लेकिन उन्हें यह सुविधा नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धोनी भी दिखे रंग में
Source : News Nation Bureau