logo-image

जानिए चैंपियंस ट्रॉफी का क्या है शेड्यूल, किस ग्रुप में है कौन सी टीम

इस खिताबी जंग के लिए 8 चीमों को 2 भागों में बांटा गया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ग्रुप A में हैं तो वहीं ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका जैसी टीम है।

Updated on: 23 May 2017, 04:03 PM

नई दिल्ली:

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों की क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। 1 तारीख को पहला मैच होस्ट इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लदेश से ओवल के मैदान परल होगा और इस मैच के साथ ही इस खिताब की जंग शुरू हो जाएगी। इस खिताबी जंग के लिए 8 चीमों को 2 भागों में बांटा गया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ग्रुप A में हैं तो वहीं ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका जैसी टीम है।


ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

जून 1 - इंग्लैंड vs बांग्लदेश (ओवल)
जून 2 -ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन)
जून 3 - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल)
जून 4- भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन)
जून 5-ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लदेश (ओवल)-डे/नाइट
जून 6- न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (कार्डिफ)
जून 7- पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन) डे/नाइट
जून 8- भारत vs श्रीलंका (ओवल)
जून 9- न्यूजीलैंड vs बांग्लदेश (कार्डिफ)
जून 10- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन)
जून 11- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल)
जून 12- श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ)
जून 14 -पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2) (कार्डिफ)
जून 15- दूसरा सेमीफाइनल (A2 vs B1) (एजबेस्टन)
जून 18 -फाइनल (ओवल)
जून 19- फाइनल के लिए रिजर्व डे

पिछली बार भारत ने चैंपियंस ट्राफी जीता था इस बार टीम डिफेंडिंग टाइटल बचाने उतरेगी।