logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 12th मैन बने धोनी, साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाकर जीता सबका दिल

किसी शायर ने क्या खूब लिखा है कि झुकते वो हैं जिनमे जान होती है, अकड़ना तो मुर्दों की पहचान होती है।

Updated on: 31 May 2017, 04:58 PM

नई दिल्ली:

किसी शायर ने क्या खूब लिखा है कि झुकते वो हैं जिनमे जान होती है, अकड़ना तो मुर्दों की पहचान होती है। अक्सर शौहरत की बुलंदियों पर पहुंच कर लोगों के व्यवहार में बदलाव आने की बाच आपने सुनी होगी पर भारतीय टीम का एक ऐसा सितारा है जो जितनी बुलंदियों पर गया डाऊन टू अर्थ रहा।

वह खिलाड़ी कोई और नहीं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी ने एक बार फिर अपने डाऊन टू अर्थ होने का सबूत दिया है। भारत-बांग्लादेश के वॉर्म अप मैच के दौरान भारत का यह स्टार खिलाड़ी साथी खिलाड़ियों को पानी बांटते हुए दिखा। धोनी के इस रूप को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

विश्व के बेहतरीन कप्तानों की लिस्ट में शामिल महेंद्र सिंह धोनी के इस हरकत से साबित हो गया क्यों दुनिया उन्हें कैप्टन कूल कहती है। मालूम हो कि धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाई और ड्रिंक्स ब्रेक पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को पानी और एनर्जी ड्रिंक्स पिलाए, धोनी ने एक बार फिर से जता दिया कि उनके लिए कद नहीं टीम मायने रखती है।