कोहली ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- फाइनल में पाकिस्तान से सावधान रहने की जरुरत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप मैच में भले ही उन्होंने पाकिस्तान को मात दी है

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कोहली ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- फाइनल में पाकिस्तान से सावधान रहने की जरुरत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप मैच में भले ही उन्होंने पाकिस्तान को मात दी है, लेकिन फाइनल मैच में उसे चिर प्रतिद्वंद्वी से सावधान रहने की जरूरत है।

Advertisment

कोहली का कहना है कि अपने पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के दो ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीम को हराया है और उसके बाद इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को कमतर आंकना सही नहीं होगा। उसने अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चीजों में बेहतर रूप से सुधार किया है।

और पढ़ेंः Birthday Special: 'डिस्को डांसर' से तहलका मचाने वाले मिथुन दा ने कभी दी थी 33 फ्लॉप फिल्में

कोहली ने कहा, 'पाकिस्तान ने अपनी कुछ चीजों में काफी बेहतर रूप से सुधार किया है। उन्होंने ऐसी टीमों को हराया है, जो उनसे अधिक मजबूत थीं। यह प्रदर्शन दिखाता है कि वे एक टीम के तौर पर किस प्रकार से मैदान पर उतरते हैं।'

उन्होंने कहा, 'फाइनल में हालांकि, किसी भी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण ही होता है, क्योंकि एक बार आप सोच लेते हैं कि प्रतिद्वंद्वी टीम बड़ी है, तो आपकी मानसिकता बदल जाती है।'

और पढ़ेंः Tubelight Promo: ये कहां माफी मांगते फिर रहे हैं दंबग सलमान खान, देखे वीडियो

कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में टीम वैसा ही प्रदर्शन करेगी, जैसी वह अब तक करती आई है, क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान की कमजोरी और मजबूती से वाकिफ है।

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

virat kohali India vs Pakistan icc champions trophy 2017
      
Advertisment