अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को स्पोर्ट करना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपको सुनहरा मौका दे रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए टीम इंडिया को चीयर करने का सबसे बड़ा मौका दे रहा है।
रिलायंस जियो 4 जून को एजबेस्टन में होने वाले इस मैच के लिए 'चीयर लाउडर, स्टैंड प्राउडर' नाम से कैंपेन भी चला रहा है। अब तक इस कैंपेन में 24 घंटे के अंदर भारतीय टीम के सपोर्ट में जियो की वेबसाइट www.jiocheer.com पर 9 मिलियन फैंस जुड़ चुके हैं।
ऐसे कर सकते हैं सपोर्ट
1- जियो की वेबसाइट www.jiocheer.com पर जाएं।
2- वहां आप अपने फेसबुक, टि्वटर या फिर टंबलर अकाउंट पर जियो के स्लोगन 'चीयर लाउडर, स्टैंड प्राउडर' को शेयर कर टीम इंडिया का सपोर्ट कर सकते हैं।
Source : News Nation Bureau