चैंपियंस ट्रॉफी 2017: वहाब रियाज हुए इंजर्ड तो युवराज सिंह ने पूछा हाल, यही तो है खेल भावना

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में जुबानी जंग हो या खिलाड़ियों के बीच गाली-गलौच सब देखने को मिलता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में जुबानी जंग हो या खिलाड़ियों के बीच गाली-गलौच सब देखने को मिलता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: वहाब रियाज हुए इंजर्ड तो युवराज सिंह ने पूछा हाल, यही तो है खेल भावना

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में जुबानी जंग हो या खिलाड़ियों के बीच गाली-गलौच सब देखने को मिलता है। दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मैच में खिलाड़ियों में टकराहट भी देखने को मिलती है।

Advertisment

भारत-पाक मैच में बहुत कम मौकों पर खेलभावना देखने को मिलता है लेकिन ऐसा वाकया कल देखने को मिला। मैच में तनाव के बीच 36वें ओवर में वहाब रियाज 4 गेंदें डाल चुके थे। विराट कोहली और युवराज सिंह इन गेंदों पर 21 रन बना चुके थे तभी आखिरी गेंद डालते हुए वहाब की एड़ी में खिंचाव आ गया। युवराज सिंह पास ही मौजूद थे। चोटिल गेंदबाज मैदान पर बैठकर दर्द से कराह रहा था। तभी युवी उसके पास आए और इंजरी के बारे में पूछा साथ ही गेंदबाज की पीठ भी थपथपाई।

ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत का ऐलान, जल्द ही भारतीय सेना में महिलाओं को भी मिलेगा युद्ध लड़ने का मौका
इसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस तालियां बजाने लगे। लोगों को दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों के बीच इस तरह का व्यवहार बेहद पसंद आया।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan Yuvraj Singh Wahab Riaz champions trophy
Advertisment