पाकिस्तान अपने दिन किसी को भी हरा सकता है, ये उन्होंने साबित किया: विराट कोहली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तान अपने दिन किसी को भी हरा सकता है, ये उन्होंने साबित किया: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली (फाइल)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की।

Advertisment

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को एकतरफा मैच में हार का मुंह देखने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने विजेता टीम पाकिस्तान की तारीफ की।

फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है।

कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फाइनल के दिन ज्यादा जुनून के साथ मैदान पर उतरे थे, जिस कारण उन्होंने भारत को एकतरफा मात दी।

और पढ़ें: विराट की इन गलतियों की वजह से भारत को मिली हार

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'पाकिस्तान टीम को बधाई। उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा। उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'

कोहली ने कहा, 'हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया।'

कोहली ने कहा, 'गेंद से हमारे पास विकेट लेने के और मौके हो सकते थे। कई बार विपक्षी टीम अच्छा खेलती है। गेंद से भी वह काफी आक्रामक थे।'

और पढ़ें: फाइनल में ट्यूबलाइट बनें भारतीय गेंदबाज आर अश्विन-बुमराह

कोहली ने भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा, 'हार्दिक के अलावा हममें से किसी ने जुझारूपन नहीं दिखाया। उनकी पारी शानदार थी।'

उन्होंने कहा, 'हमें यहां से आगे बढ़ने की और सीखने की जरूरत है।'

Source : IANS

India vs Pakistan india vs pakistan final ICC Champions Trophy 2017 pakistan Virat Kohli
      
Advertisment