पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई।
इस जीत से पाकिस्तानी फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला लेकिन वहीं कुछ फैन अपनी हद पार करते हुए दिखे। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो कि मैच के बाद का है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैंस बुरी तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर छींटा-कशी कर रहा है।
#MohammedShami reacts to 'Who's your Daddy?' taunt by Pakistan Cricket Team fans. #CT17Final#INDvPAK#IndVsPak#TeamIndia#YehHaiIndiapic.twitter.com/L3A33A8P68
— Fanzoop (@Fanzoop) June 19, 2017
इसमें पाकिस्तानी दर्शक ने शमी को और विराट को देखते हुए कहा कि पता लग गया ना बाप कौन है? जिस पर शमी भी गुस्साते हुए उसकी ओर बढ़े तभी उनके पीछे आते हुए धोनी उन्हें शांत कराया।
और पढ़ें: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें
Source : News Nation Bureau