पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और हार्दिक पांड्या (76) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 337 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अजहर अली ने 59 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी। अंत में मोहम्मद हफीज 37 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली। यह पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही यह चैम्पियंस ट्रॉफी में आईसीसी के पूर्ण सदस्यता वाले देश के खिलाफ बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।
इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने सितम्बर, 2004 में अमेरिका के खिलाफ 347 रन बनाए थे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।
Ind Vs Pakistan फाइनल का लाइव स्कोर यहां देखें
LIVE UPDATES
# 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत 158 रनों पर ऑलआउट। पाकिस्तान ने 180 रनों से भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया
# 29वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को 9वां झटका। रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर हसन अली का हुए शिकार
# 28वें ओवर में भारत को आठवां झटका। जुनैद खान ने लिया रविंद्र जडेजा का विकेट। जडेजा ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए। भारत का स्कोर- 156/8
# 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का सातवां झटका। हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। 27 ओवर के बाद स्कोर- 154/7
# 26वें ओवर में 15 रन आए। भारत का स्कोर- 152/6. हार्दिक पांड्या 76 रनों पर जबकि जडेजा 13 रनों पर खेल रहे हैं
# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 137/6. हार्दिक पांड्या 63 रन जबकि रविंद्र जडेजा 11 रनों पर खेल रहे हैं
# 22वें ओवर से 23 रन आए। हार्दिक पांड्या ने शादाब खान के इस ओवर में पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जमाए। पांचवीं गेंद पर चौका। इसी के साथ पांड्या की फिफ्टी पूरी हुई। हार्दिक पांड्या 59 रनों पर, रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 128/6. पांड्या किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 154/7
# 21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 102/6. शादब खान के इस ओवर से 9 रन आए. हार्दिक पांड्या 36 रनों पर खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा 6 रनों पर नाबाद
# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 79/6
# 17वें ओवर में भारत का स्कोर- 72/6. ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान ने लिया केदार जाधव का विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा आए हैं
# भारत को पांचवां झटका, 14वें ओवर में हसन अली ने महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया। अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं, केदार जाधव भी क्रीज पर। धोनी केवल 4 रन बना सके। उनका कैच इमाद वसीम ने लिया। 14 ओवर के बाद स्कोर- 55/5
# 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह भी पगबाधा आउट। भारत के लिए चौथा झटका। शादाब खान ने लिया युवराज का विकेट। युवराज 21 रन बना सके। 13 ओवर के बाद स्कोर- 54/4
# 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर युवराज के सिंगल के साथ टीम इंडिया के 50 रन पूरे। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 50/3. धोनी एक जबकि युवराज 21 रनों पर खेल रहे हैं।
# 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 47/3. युवराज सिंह 18 रन जबकि महेंद्र सिंह धोनी एक रन पर खेल रहे हैं
# 9 ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका। मोहम्मद आमिर ने लिया शिखर धवन का विकेट। धवन ने 21 रन बनाए, विकेटकीपर सरफराज अहमद ने लिया कैच। भारत का स्कोर- 33/3
# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 31/2. शिखर धवन 20 रनों पर जबकि युवराज 5 रनों पर खेल रहे हैं
# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 22/2. मोहम्मद आमिर का यह ओवर मेडन रहा। युवराज 5 रन जबकि शखर धवन 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं
# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 21/2. जुनैद खान के इस ओवर में युवराज ने लगाया एक चौका। ओवर से 5 रन आए।
# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 16/2. मोहम्मद आमिर के इस ओवर में शिखर धवन ने दो चौके लगाए। धवन फिलहाल 10 रनों पर जबकि युवराज एक रन पर खेल रहे हैं।
# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 7/2
# तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत को दूसरा झटका। मोहम्मद आमिर के इस ओवर में कोहली पांच रन बनाकर शादाब खान के हाथों कैच हुए। इस गेंद के ठीक पहले कोहली को एक जीवनदान मिला था जब अजहर अली ने स्लिप में कोहली का कैच छोड़ा। अब बल्लेबाजी के लिए युवराज आए हैं। 3 ओवर के बाद स्कोर- 7/2
A huge moment for Pakistan as Virat Kohli spooned a catch to point and Shadab Khan made no mistake
🎥 WATCH: https://t.co/CebFUcKyu0 pic.twitter.com/8oj8VUcdrC
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 4/2. विराट कोहली 3 रन जबकि धवन एक रनों पर खेल रहे हैं
# एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 2/1. रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए हैं।
# टीम इंडिया की पारी शुरु, पहले ही गेंद पर भारत को झटका। रोहित शर्मा पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा। मोहम्मद आमिर ने लिया विकेट
# 50 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 338/4. इमार वसीम 25 रन जबकि मोहम्मद हफीज 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य
# 49 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 329/4. मोहम्मद हफीज ने 32वां अर्धशतक पूरा किया।
😳 A lucky escape for Hafeez as the ball hits the stumps, but not firmly enough to dislodge the bails! #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/nw3vqmHix8
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 318/4. मोहम्मद हफीज 46 जबकि इमाद वसीम 20 रनों पर खेल रहे हैं
# 47 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 313/4
# 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज के छक्के से पाकिस्तान के 300 रन पूरे। मोहम्मद हफीज 42 रनों पर जबकि इमाद वसीम 12 रनों पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान का स्कोर- 305/4
When your team passes 300 in the #CT17 Final after being sent in by India (and there are still four overs to bat!) 🇵🇰 #PAKvIND pic.twitter.com/sYxck9djTj
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 294/4. केदार जाधव के इस ओवर में दो छक्के लगे। एक छक्का मोहम्मद हफीज और दूसरा इमाद वसीम के बल्ले से निकला। ओवर से 16 रन आए।
# 44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 278/4. मोहम्मद हफीज 24 रनों पर जबकि इमाद वसीम 3 रनों पर खेल रहे हैं
# 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। बाबर आजम 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केदार जाधव की इस गेंद पर शॉट लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और युवराज सिंह ने शानदार कैच पकड़ा। 43 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर- 270/4. अब बल्लेबाजी के लिए इमाद वसीम आए हैं। केदार जाधव ने पिछले दो ओवर में केवल 11 रन दिए हैं और पहली सफलता हासिल की। मोहम्मद हफीज 18 रनों पर खेल रहे हैं।
# रविंद्र जडेजा की ओर से डाले गए 41वें ओवर में 10 रन आए। बाबर आजम 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक नज़र रिकॉर्ड्स पर
# 40वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका, भुवनेश्वर कुमार ने शोएब मलिक को पवेलियन भेजा। शोएब मलिक 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट। केदार जाधव ने लिया कैच। भुवनेश्वर के इस ओवर से केवल एक रन आए। अब मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी के लिए आए हैं। बाबर आजम 43 रनों पर खेल रहे हैं।
# 39 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 246/2
# 38वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 239/2. हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके बाबर आजम ने लगाए। बाबर आजम 42 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। आजम अब तक चार चौके लगा चुके हैं। शोएब मलिक ने एक छक्का लगाया है और 10 रनों पर खेल रहे हैं
# 37 ओवर के बाद स्कोर- 227/2
# हार्दिक पांड्या की ओर से डाले गए 36वें ओवर में 7 रन आए। पाकिस्तान का स्कोर- 216/2
# 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 209/2. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर से सात रन आए। बाबर आजम 18 रन जबकि शोएब मलिक 2 रनों पर खेल रहे हैं।
# 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 202/2. बहरहाल, बल्लेबाजी के लिए अब शोएब मलिक आए हैं. बाबर आजम भी 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
# 32वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका। फकर जमान 114 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार हुए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर जमान का कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। जमान ने 106 गेंदों की पारी में तीन छक्के और 12 चौके लगाए।
Jadeja made that look easy 🙌
🎥 WATCH: https://t.co/2hjI6S1h3I pic.twitter.com/KCeBPHpFrs
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 31वें ओवर की पहली गेंद पर फकर जमान ने चौका लगाकर अपने करियर की पहली सेंचुरी पूरी की। अश्विन के इस ओवर से सात रन आए। पाकिस्तान को स्कोर- 186/1. जमान 103 रनों पर जबकि बाबर आजम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
That's how you celebrate your maiden ODI 💯#PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/zlJX3KnNgV
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 179/1. फकर जमान अबी भी 96 रनों पर नाबाद
# 29वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्करो- 176/1. रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर से केवल एक रन आए। अश्विन के 8 ओवरों से अब तक 54 रन आए हैं। बाबर आजम-7 रन जबकि जमान 95 रनों पर खेल रहे हैं
# 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 175/1. फकर जमान 94 रनों पर पहुंच गए हैं। 87 गेंदों की पारी में अब तक जमान दो छक्के और 11 चौके लगा चुके हैं
# 27वें ओवर से 17 रन आए। फकर जमान 85 गेंदों पर 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। जमान अपनी पारी में अब तक दो छक्के और 10 चौके लगा चुके हैं। अश्विन के इस ओवर में फकर जमान ने एक छक्का और एक चौका जड़ा
# 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-150/1. रविंद्र जडेजा ने यह ओवर डाला और यह काफी महंगा रहा। इस ओवर से 16 रन आए। फखर जमान ने इस ओवर में एक छक्का और दो चौके जमाए।
# 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 134/1. अश्विन के इस ओवर से 5 रन आए। बहरहाल, अजहर अली के रन होने के बाद बल्लेबाजी के लिए बाबज आजम आए हैं। फखर जमान 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 129/1
# 23वीं ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को लगा पहला झटका। अजहर अली 59 रन बनाकर रन आउट। 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 128/1. अश्विन की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी को थ्रोे फेंका और धोनी ने कोई गलती नहीं की।
That's not how it's done... 🤔#PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/U3CP6IcUQ0
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 125/0
# 21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 118/0. फकर जमान 62 गेंदों की पारी में 7 चौके लगा चुके हैं। अजहर अली 65 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जमा चुके हैं। हार्दिक पांड्या के इस ओवर से 4 रन आए
# 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 114/0. अजहर अली और फखर जमान..दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक। रविंद्र जडेजा के इस ओवर से 14 रन आए। पहले अजहर अली ने ओवर की पांचवी गेंद पर सिंगल के साथ और फिर अगले ही गेंद पर जमान ने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। अजहर ने 61 गेंदों पर वहीं, जमान ने 60 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की।
Pakistan's openers both hit fifties to build a solid platform for their middle order 👊
🎥 https://t.co/qHhXwHgyd2
🎥 https://t.co/p53W61uveJ pic.twitter.com/uD9Eqjyv2B— ICC (@ICC) June 18, 2017
# 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 100/0. फकर जमान 41 जबकि अजहर अली 46 रनों पर खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा के इस ओवर से 7 रन आए
# 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 93/0
# 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 90/0, अजहर अली- 42 रनों जबकि फकर जमान 35 रनों पर खेल रहे हैं
# 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 86/0
# 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 78/1. अजहर अली- 35 रनों पर जबकि फकर जमान 31 रनों पर नाबाद
# 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 74/0
# 12 ओवर के बाद मैच का स्कोर- 69/0. अजहर अली 31 रन जबकि फखर जमान 27 रनों पर खेल रहे हैं
# 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोेर- 63/0
# 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 56/0. इस ओवर से 8 रन आए। रविचंद्रन अश्विन के इस पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अजहर अली ने जड़ा चौका
Change of bowling, as Ravichandran Aswhin comes into the attackhttps://t.co/Cer70pIRoh #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/f4GVOPmStD
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# भुवनेश्वर कुमार ने डाला 9वां ओवर, मेडन रहा ये ओवर। पाकिस्तान का स्कोर- 48/0
# 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 48/0
# 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-38/1. अजहर अली 16 रन जबकि फकर जमान 13 रनों पर खेल रहे हैं
Azhar Ali (35*) and Fakhar Zaman (32*) have set a strong platform for Pakistan.
LIVE: https://t.co/Cer70q0sfP #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/EWweNdSgQp
— ICC (@ICC) June 18, 2017
#5 ओवर में 27 रनबिना किसी विकेट के नुकसान के
# 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 रन
# बुमराह का पहला ओवर हुआ मेडन
Pakistan's openers take to the field... here we go! The #CT17 final starts now! #PAKvIND pic.twitter.com/eS1i2gy5VD
— ICC (@ICC) June 18, 2017
# ओवल में शुरु हुआ मैच, भारत-पाकिस्तान आमने सामने। भारत ने जीता टॉस, पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता
# भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए ओवल के मैदान पर पहुंचे
Indian cricket team arrives at The Oval for final match of #ChampionsTrophy2017 #INDvPAK pic.twitter.com/4L9Hk7TT3g
— ANI (@ANI_news) June 18, 2017
इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। उन्हें अंतिम एकादश में रुमान रईस के स्थान पर जगह मिली है।
लंदन में मौसम साफ है और फिलहाल बारिश की कोई आशंका नहीं व्यक्त की गई है।
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान
HIGHLIGHTS
- लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल
- पाक टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी, रुमान रईस नहीं खेल रहे हैं
- टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, 10 साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत पाकिस्तान