बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी।
मेजबान इंग्लैंड से मात खाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण धुल जाने के कारण दोनों टीमों के पास एक-एक अंक है और सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा।
इंग्लैंड में पहले ही दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर वह आस्ट्रेलिया से मुकाबला हार जाती है तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में नहीं जा पाएंगी।
किवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश एक बार फिर अपने इन फॉर्म बल्लेबाज तमीम इकबाल पर निर्भर करेगी। तमीम के अलावा बांग्लादेश की बल्लेबाजी शाकिब अल हसन और मुश्फीकुर रहीम पर भी निर्भर करेगी।
321 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका से क्यों हारी टीम इंडिया!
गेंदबाजी में मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान पर गेंदबाजी का भार होगा। वहीं दूसरी तरफ किवी टीम की उम्मीदें अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केन विलियमसन से अच्छे प्रदर्शन की होंगी। कप्तान होने के नाते उन पर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
अगर बांग्लादेश के खिलाफ किवी टीम के कप्तान विफल हो जाते हैं तो उसके पास ल्यूक रौंची, अनुभवी रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल टीम को संभालने का माद्दा रखते हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी पर किवी टीम की जिम्मेदारी होगी।
श्रीलंका ने हासिल किया 322 रनों का लक्ष्य, 7 विकेट से भारत की हार
दोनों देशों की टीम:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायेस, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोसाद्देक हुसैन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, शफीउल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुंजामुल इस्लाम, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रैंट बाउल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, मिशेल मैक्लेघन, एडम मिलने, जैम्स नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रैंची (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर
मनोरंजन: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज
चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS