आईसीसी बोर्ड की शुक्रवार को वीडियो कांन्फ्रेंस, कोरोना वायरस की स्थिति पर होगी चर्चा

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने हालांकि कहा कि शुक्रवार को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा.

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने हालांकि कहा कि शुक्रवार को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
icc

ICC( Photo Credit : https://www.icc-cricket.com)

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईसीसी) के सदस्य शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में बनी बंद की स्थिति को देखते हुए आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा करेंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेला जाना है जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखलाएं होनी है. अगर अगले दो महीने तक लॉकडाउन बना रहता है तो फिर इनके कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: हाथ में डंडा लेकर शिखर धवन से टॉयलेट साफ करा रही हैं पत्नी, कपड़े भी धोने के लिए किया मजबूर!

कोई फैसला नहीं लिया जाएगा

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने हालांकि कहा कि शुक्रवार को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह इस समय आकस्मिक योजनाओं पर अपडेट को लेकर है. अगर स्थिति मुश्किल होती है तो ‘प्लान बी’ और ’सी’ तैयार रहना चाहिए. इसलिए बोर्ड के सदस्यों को उपलब्ध विकल्पों को समझना चाहिए.’’

Source : Bhasha

Cricket News corona-virus coronavirus ICC Sports News ICC Board
      
Advertisment