UAE कोच ने पाक कप्तान को दिया था फिक्सिंग का ऑफर, ICC ने लगाया 10 साल का बैन

इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को आईसीसी (ICC) नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
UAE कोच ने पाक कप्तान को दिया था फिक्सिंग का ऑफर, ICC ने लगाया 10 साल का बैन

UAE कोच ने पाक कप्तान को दिया था फिक्सिंग का ऑफर, लगा 10 साल का बैन

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. आईसीसी (ICC) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. आईसीसी (ICC) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आईसीसी (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के खिलाफ सबूतों को देखा जिसमें बताया गया था कि इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने यूएई में अक्टूबर-2017 में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahmed) को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था.'

Advertisment

सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahmed) ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) से की थी जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

और पढ़ें: ICC को खत लिख BCCI करेगा पाकिस्तान को World Cup से बाहर करने की मांग 

इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को आईसीसी (ICC) नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है. 

आईसीसी (ICC) के महा प्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, 'मैं सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahmed) का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने सही नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैया दिखाया और सही समय पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद हमारी जांच में भी उन्होंने समर्थन किया.'

Source : IANS

Cricket latest cricket news Sarfaraz Ahmed ICC international cricket council ansari ban Irfan Ansari
      
Advertisment