ICC ने टेस्ट चैम्पियनशिप और ODI लीग को दी मंजूरी, अब चार दिवसीय होगा 'टेस्ट क्रिकेट'

आईसीसी के इस नए फैसले के बाद अब टेस्ट सीरीज लीग में 9 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम कुल 6 सीरीज खेलेगी। साथ ही आईसीसी ने टेस्ट मैच को 5 दिन से घटाकर 4 दिन करने के लिए ट्रायल को भी हरी झंडी दिखा दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC ने टेस्ट चैम्पियनशिप और ODI लीग को दी मंजूरी, अब चार दिवसीय होगा 'टेस्ट क्रिकेट'

ICC ने टेस्ट चैम्पियनशिप और ODI लीग को दी मंजूरी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को नौ टीमों की टेस्ट लीग और 13 टीमों की एकदिवसीय लीग को हरी झंडी दे दी है जिसका लक्ष्य द्विपक्षीय क्रिकेट को बढ़ाना और निखारना है।

Advertisment

आईसीसी के इस नए फैसले के बाद अब टेस्ट सीरीज लीग में 9 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम कुल 6 सीरीज खेलेगी। साथ ही आईसीसी ने टेस्ट मैच को 5 दिन से घटाकर 4 दिन करने के लिए ट्रायल को भी हरी झंडी दिखा दी है।

आईसीसी बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2019 तक चार दिवसीय टेस्ट के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। सदस्य देश आपसी समझौते के तहत चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकेंगे। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: IND VS AUS : तीसरे T-20 मैच में भारत की जीत की उम्मीदों पर बारिश डाल सकती है खलल

आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने एक बयान में कहा , 'मैं सभी सदस्यों को इस फैसले पर पहुंचने के लिये बधाई देता हूं। द्विपक्षीय क्रिकेट को मायने देना नई चुनौती ही नहीं थी बल्कि पहली बार असल समाधान पर सहमति बनी है।'

टीमों को 2 साल में ये 6 सीरीज खेलनी होंगी। इन 6 सीरीज में से 3 सीरीज अपने घर में और 3 सीरीज घर से बाहर खेलनी होंगी।

वहीं एकदिवसीय लीग खेलकर टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए यहीं से क्वॉलिफाइ करेंगी। लीग के पहले सेशन में हर टीम चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज खेलेगी जिसमें तीन तीन वनडे होंगे।

इस तरह वर्ल्ड कप में आईसीसी की 12 फुल मेंबर टीमें और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता टीम हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: नेहरा क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, संन्यास लेने का किया ऐलान

HIGHLIGHTS

  • टेस्ट सीरीज लीग में 9 टीमें हिस्सा लेंगी
  • ODI लीग में 12 फुल मेंबर टीमें और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता खेलेंगी
  • अब चार दिवसीय होगा 'टेस्ट क्रिकेट'

Source : News Nation Bureau

Test Championship international cricket council
      
Advertisment