टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ एफसी) ने मुम्बई केंकरे एफसी पर 4-2 की शानदार जीत के साथ आई लीग में तीसरे स्थान की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
यदि उन्होंने अपना आखिरी मैच जीता और गोकुलम केरल ने अंक गंवाए, तो इंफाल टीम लीग की आठवें स्थान की टीम से पांच अप्रेल को सुपर कप में भिड़ेगी।
ट्राउ की टीम मैच में दो बार पिछड़ी लेकिन दोनों बार उसने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। ट्राउ ने 13 मिनट के अंतराल में तीन गोल दागे।
इस जीत से ट्राउ के 32 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान के गोकुलम से एक अंक पीछे है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS