टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में शतक लगाकर कई अनोखे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 45 रन पर नाबाद लौटे। कोहली अब तक 141 गेंदें खेल कर 12 चौके लगा चुके हैं।
कोहली के शतकीय पारी से जुड़े रिकॉर्ड
1. विराट कोहली का यह 16वां टेस्ट शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 16 शतकों की भी बराबरी कर ली है।
2. चौथे नंबर पर खेलते हुए कोहली का यह12वां शतक है। केवल सचिन तेंदुलकर के नाम ही इस पोजिशन पर खेलते हुए इससे ज्यादा शतक हैं। सचिन ने चौथे नंबर पर खेलते हुए 44 शतक लगाए। गुडप्पा विश्वनाथ के नाम इस पोजिशन पर 12 शतक हैं।
3. विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में 8वें नंबर पर आ गये है।
यह भी पढ़ें: Ind vs Ban: विराट कोहली और मुरली विजय के नाम पहला दिन, खेल खत्म होने तक भारत- 356/3
4. विराट कोहली ने अभी तक जिन भी टीम के खिलाफ टेस्ट खेला है उन्होंने उनसभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है। अभी तक विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, इंग्लैंड के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक शतक जड़ें हैं। कोहली ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है।
5. कप्तान के तौर पर कोहली का यह नौवां शतक है। केवल सुनील गावस्कर के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 11 शतक हैं जबकि अजहरुद्दीन के बल्ले से भी बतौर कप्तान 9 शतक निकले थे। हालांकि कोहली का औसत (67.33) किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है।
Source : News Nation Bureau