हैदराबाद टेस्ट: भारत के खिलाफ बांग्लादेश को मुश्फिकुर और मेहदी ने संभाला, नहीं टला है फॉलोऑन का खतरा

बांग्लादेश अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश के लिए उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 82 रनों का अहम योगदान दिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
हैदराबाद टेस्ट: भारत के खिलाफ बांग्लादेश को मुश्फिकुर और मेहदी ने संभाला, नहीं टला है फॉलोऑन का खतरा

हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच जारी इकलौते टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत के पहली पारी के 687 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं।

Advertisment

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मुश्फिकुर रहीम (81 नाबाद) और मेहदी हसन मिराज (51 नाबाद) जमे हुए हैं। सातवें विकेट के लिए दोनों के बीच अब तक 87 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

बांग्लादेश हालांकि अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और फॉलोऑन के खतरे से नहीं निकल सका है। बांग्लादेश के लिए उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 82 रनों का अहम योगदान दिया।

अपने दूसरे दिन के स्कोर 41 रनों पर विकेट के नुकासन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने अगले तीन विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए। इसके बाद शाकिब और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban: विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर अश्विन, डेनिस लिली का टूटेगा रिकॉर्ड

शाकिब दिन के दूसरे सत्र में आउट होकर पवेलियन लौटे। मेहमान टीम ने सब्बीर रहमान (16) के रूप में इस सत्र में अपना दूसरा विकेट गंवाया।

भारत को उम्मीद थी कि वह आखिरी सत्र में बांग्लादेश को जल्द ही पवेलियन भेज देगा लेकिन रहीम और मिराज ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। इन दोनों की जुझारू पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी लड़ाई जारी रखी है। इस जोड़ी ने संयमपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी की और मैच में बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रहीम-मिराज की जोड़ी को तोड़ने के लिए अपने सभी गेंदबाजों को गेंद सौंपी, लेकिन सफलता नहीं मिली। मिराज से पहले रहीम ने शाकिब के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान लिया।

शाकिब और रहीम को मेजबान टीम के गेंदबाजों को खेलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई।

शाकिब ने अपनी पारी में कई खूबसूरत शॉट लगाए, वहीं रहीम ने संयम के साथ भारतीय चुनौती का सामना किया। यह साझेदारी अच्छी चल रही थी, तभी शाकिब अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे। उन्होंने अश्विन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में गई।

शाकिब के जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने रहमान को आउट कर अपना खाता खोला। लेकिन इसके बाद यह दोनों शीर्ष स्पिन गेंदबाज अपनी टीम को विकेट नहीं दिला सके।

इससे पहले बांग्लादेश की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपने दूसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम अपने खाते में तीन रन ही जोड़ पाई थी कि तमीम इकबाल (24) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को 5-0 से हरा दक्षिण अफ्रीका बनीं दुनिया की नंबर एक वनडे टीम

मोमीनुल हक (12) और महामुदुल्ला (28) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन हक अपनी पारी को ज्यादा विस्तार नहीं दे पाए और उमेश यादव की गेंद पर 64 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए।

महामुदुल्ला ने इसके बाद शाकिब के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। तीन विकेट खोने के कारण इन दोनों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया और धीमी गति से जमने की कोशिश में लग गए।

इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इशांत शर्मा ने इस साझेदारी को और आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने महामुदुल्ला को 109 के कुल स्कोर पर पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखाई।

भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी।

यह भी पढ़ें: ताइक्वांडो की दो नेशनल प्लेयर ने अपने कोच पर लगाया रेप का आरोप

HIGHLIGHTS

  • बांग्लादेश अब भी भारत से 365 रन पीछे, कप्तान रहीम और मेहदी क्रीज पर
  • शाकिब के बल्ले से निकले 82 रन, सातवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी

Source : IANS

Cricket india-vs-bangladesh Mushfiqur rahim mehedi hasan Hyderabad test
      
Advertisment