Ind Vs Ban: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 41/1, भारत ने 687 रनों पर घोषित की पारी

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जब पारी घोषित की तब साहा (नाबाद 106) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) सातवें विकेट के लिए 118 रनों की नाबाद साझेदारी कर जमे हुए थे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Ban: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 41/1, भारत ने 687 रनों पर घोषित की पारी

भारत बनाम बांग्लादेश (Getty Image)

विराट कोहली (204) और रिद्धिमान साहा (106 नाबाद) सहित दूसरे बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 के स्कोर पर घोषित कर दी।

Advertisment

जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरे बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 41 रन बनाने में एक विकेट गंवा दिया है। सौम्य सरकार 15 के निजी योग पर उमेश यादव का शिकार हुए। उन्हें विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने लपका। तमीम इकबाल 24 और मोमिनुल हक एक रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।

पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश अब भी 646 रन पीछे है। इससे पहले, भारतीय टीम ने जब पारी घोषित की तब साहा (नाबाद 106) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) सातवें विकेट के लिए 118 रनों की नाबाद साझेदारी कर जमे हुए थे।

टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह पांचवां सर्वोच्च स्कोर है और लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है।

भारत के इस स्कोर में मुरली विजय (108), चेतेश्वर पुजारा (83) और अजिंक्य रहाणे (82) के भी अहम योगदान रहे।

रहाणे के रूप में लगा पहला झटका

पिछले दिन (गुरुवार) के स्कोर तीन विकेट पर 356 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका 456 के कुल योग पर रहाणे के रूप में लगा।

मैच के दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने उतरे कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस बीच ताइजुल इस्लाम ने मेहदी हसन मिराज के हाथों रहाणे को कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ शतक के साथ कोहली ने की गांगुली और अजहरुद्दीन की बराबरी

चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे ने तीसरी बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी की, जो इस विकेट के लिए किसी भी भारतीय जोड़ी का सर्वाधिक है।

रहाणे ने अपनी पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए। रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद साहा ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और भोजनकाल तक टीम का स्कोर 477 तक पहुंचाया।

कोहली का चौथा दोहरा शतक

लंच के बाद मैदान पर उतरे कोहली ने 124वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा किया। कोहली लगातार चार श्रृंखला खेलते हुए चार दोहरे शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का नाम है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 232 रन बनाए।

इसके साथ ही कोहली, घरेलू सत्र में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम है।

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट में विराट कोहली ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

कोहली और साहा ने पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 495 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर ताइजुल ने कोहली को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली ने अपनी पारी में खेली गई 246 गेंदों पर 24 चौके लगाए।

कोहली करियर में सातवें देश के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं और वह उन सभी देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। कोहली ने अब तक पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है।

कोहली के आउट होने के बाद साहा का साथ देने आए रविचंद्रन अश्विन (34) अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और मेंहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। अश्विन जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 569 था। इसके बाद जडेजा ने साहा के साथ चायकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 620 तक पहुंचाया।

इससे पहले, भारत की ओर से गुरुवार को आउट होने वाले तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (108) और चेतेश्वर पुजारा (83) रहे। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल ने तीन विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन को दो और तस्कीन अहमद को एक सफलता हासिल हुई।

HIGHLIGHTS

  • दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले लगा बांग्लादेश को झटका
  • बांग्लादेश के सौम्या सरकार 15 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 687, कोहली ने दोहरा शतक और साहा ने लगाई सेंचुरी

Source : IANS

india-vs-bangladesh Virat Kohli Hyderabad test
      
Advertisment