Advertisment

अंपायर के गलत फैसले से इस भारतीय बल्लेबाज की मौत? आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आया था हार्ट अटैक

अंपायर के गलत फैसले की वजह से वीरेंद्र नाइक मैदान छोड़ना पड़ा. मैदान छोड़कर पवेलियन में पहुंचते ही वीरेंद्र का सिर दीवार से टकरा गया और वे नीचे गिर पड़े.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अंपायर के गलत फैसले से इस भारतीय बल्लेबाज की मौत? आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आया था हार्ट अटैक

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : getty images)

Advertisment

क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि खेल के सभी मैदानों में खिलाड़ियों को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ता है. गलत अंपायरिंग का शिकार हुए कई खिलाड़ी तो मैदान में ही अपनी भड़ास निकाल देते हैं तो कई खिलाड़ी अपने विवेक का परिचय देते हुए सीधे मैदान से बाहर चले जाते हैं. लेकिन हैदराबाद में गलत अंपायरिंग की वजह से एक क्रिकेटर की मौत हो गई. जी हां. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद में खेले गए एक मैच के दौरान 41 साल के बल्लेबाज वीरेंद्र नाइक की जान चली गई. पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा है जब यहां खेले गए एक वन-डे लीग में मैच के दौरान वीरेंद्र नाइक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पिता के करोड़ों का बिजनेस छोड़ होटल में बर्तन धोता रहा बेटा, शिमला की सड़कों पर काटी रातें

रविवार को मैच के दौरान वीरेंद्र शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अर्धशतक भी जड़ दिया था. हालांकि, जब वे 66 रन के स्कोर पर पहुंचे तो अंपायर के गलत फैसले की वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. मैदान छोड़कर पवेलियन में पहुंचते ही वीरेंद्र का सिर दीवार से टकरा गया और वे नीचे गिर पड़े. वीरेंद्र के साथी खिलाड़ियों ने बिना देरी किए उन्हें तुरंत अपनी गाड़ी से सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचाया ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक वीरेंद्र को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हुई. हालांकि पूरी सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- 5 लोगों की हत्या के आरोप में लादेन गिरफ्तार! क्रेन से उठाकर ट्रक में लादकर ले गए अधिकारी

वीरेंद्र नाइक (ट्विटर से ली गई तस्वीर)

वीरेंद्र नाइक हैदराबाद में मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेलते थे. मृतक के भाई अविनाश ने बताया कि वीरेंद्र को छाती की समस्या थी, जिसके लिए वे दवाइयां भी ले रहे थे. वीरेंद्र की मौत के बाद उनके साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिजन भी सदमे में हैं. बताते चलें कि क्रिकेट के मैदान में मैच के दौरान इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें खिलाड़ियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News maharashtra Cricket News marredpally sporting club virendra naik hyderabad Cricketer Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment