logo-image

लंदन स्पिरिट के कोच शेन वार्न कोरोना की चपेट में

लंदन स्पिरिट के कोच शेन वार्न कोरोना की चपेट में

Updated on: 02 Aug 2021, 03:10 PM

लंदन:

द हंड्रेड टूर्नामेंट के दोरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पन गेंदबाज शेन वार्न कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वार्न, लॉर्डस की टीम लंदन स्पिरिट के कोच की भूमिका निभा रहें हैं और फिलहाल उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।

क्लब ने जानकारी देते हुए कहा, 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।

स्पिरिट की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, टीम के मुख्य कोच वार्न, सर्दन ब्रेव के खिलाफ मैच में वे अनुुपस्थित रहेंगे। उनकी तबीयत सुबह से ठीक नहीं है, उन्होंने टेस्ट करवाया है और उनका लैटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और पीसीआर के रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ी और स्टाफ से दूरी बनाई हुई है।

बयान में आगे कहा, सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है और उसने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.