सिफारिश लगाकर पहली बार विराट से मिले थे बाबर, KING कोहली ने सुनाया 4 साल पुराना किस्सा

Virat Kohli On Babar Azam : विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच पहली मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
how virat kohli met first time with babar azam in 2019

how virat kohli met first time with babar azam in 2019( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli On Babar Azam :  क्रिकेट में जब भी सबसे बड़ी राइवलरी की बात आती है, तो उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का जिक्र सबसे पहले होता है. वैसे तो ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं लेकिन एसीसी और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. पहले की तरह अब दोनों टीमों के बीच मैदान पर विवाद के किस्से तो काफी कम हो गए हैं.

Advertisment

भारत और पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर भी अकसर चर्चा की जाती है. दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर इस बात की जंग तो देखने को मिलती ही है कि कौन ज्यादा बहतर बल्लेबाज है लेकिन मैदान से इतर दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को पूरा सम्मान देते हैं. दोनों ही खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे की तारीफ के कसीदे पढ़ चुके हैं और मैदान पर एक दूसरे के साथ हसी मजाक भी करते हुए दिखाई दिए हैं. अब एशिया कप से पहले विराट कोहली ने एक बार फिर बाबर आजम का जिक्र किया है. 

स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में अब विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच पहली मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है. दोनों खिलाड़ी पहली बार साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद मिले थे. विराट कोहली ने बताया कि बाबर खुद विराट के पास नहीं आए थे बल्कि उन्होंने विराट से मिलने के लिए सिफारिश की थी. विराट ने वीडियो में बताया कि, 'बाबर से पहली बार मेरी मुलाकात साल 2019 में हुई थी. मैनचेस्टर में मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि बाबर आपसे बात करना चाहते हैं. मैं इमाद के साथ अंडर-19 में खेल चुका हूं.' 

इसके बाद विराट ने कहा कि, 'मैं बाबर के पास बैठा था और हमने खेल के बारे में बात की. बाबर पहले दिन से ही मुझसे सम्मानपूर्व बात करते हैं और आज भी वो वैसे ही हैं. वो बेशक तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.' 

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अब एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के 2 और मुकाबले खेले जा सकते हैं और इसी साल 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

By- Chirag Sukhija

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 बाबर आजम Kohli Babar first meeting यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Babar azam World Cup 2023 कोहली बाबर पहली मुलाकात Virat Kohli विराट कोहली
      
Advertisment