New Update
how virat kohli met first time with babar azam in 2019( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
how virat kohli met first time with babar azam in 2019( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli On Babar Azam : क्रिकेट में जब भी सबसे बड़ी राइवलरी की बात आती है, तो उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का जिक्र सबसे पहले होता है. वैसे तो ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं लेकिन एसीसी और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. पहले की तरह अब दोनों टीमों के बीच मैदान पर विवाद के किस्से तो काफी कम हो गए हैं.
भारत और पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर भी अकसर चर्चा की जाती है. दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर इस बात की जंग तो देखने को मिलती ही है कि कौन ज्यादा बहतर बल्लेबाज है लेकिन मैदान से इतर दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को पूरा सम्मान देते हैं. दोनों ही खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे की तारीफ के कसीदे पढ़ चुके हैं और मैदान पर एक दूसरे के साथ हसी मजाक भी करते हुए दिखाई दिए हैं. अब एशिया कप से पहले विराट कोहली ने एक बार फिर बाबर आजम का जिक्र किया है.
स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में अब विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच पहली मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है. दोनों खिलाड़ी पहली बार साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद मिले थे. विराट कोहली ने बताया कि बाबर खुद विराट के पास नहीं आए थे बल्कि उन्होंने विराट से मिलने के लिए सिफारिश की थी. विराट ने वीडियो में बताया कि, 'बाबर से पहली बार मेरी मुलाकात साल 2019 में हुई थी. मैनचेस्टर में मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि बाबर आपसे बात करना चाहते हैं. मैं इमाद के साथ अंडर-19 में खेल चुका हूं.'
इसके बाद विराट ने कहा कि, 'मैं बाबर के पास बैठा था और हमने खेल के बारे में बात की. बाबर पहले दिन से ही मुझसे सम्मानपूर्व बात करते हैं और आज भी वो वैसे ही हैं. वो बेशक तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.'
आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अब एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के 2 और मुकाबले खेले जा सकते हैं और इसी साल 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
By- Chirag Sukhija
Source : Sports Desk