Advertisment

ओलंपिक (हॉकी) : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 7-1 से दी शिकस्त (लीड-1)

ओलंपिक (हॉकी) : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 7-1 से दी शिकस्त (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Hockey -

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को यहां चल रहे ओलंपिक में ग्रुप चरण के पूल ए मुकाबले में रविवार को 7-1 से करारी शिकस्त दी।

भारत ने ओलंपिक के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की थी। लेकिन इस मुकाबले में उसने बेहद निराश किया और उसे एकतरफा मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लैक गोवर्स ने दो गोल किए जबकि टिम ब्रांड, जोशुआ बेल्ट्ज, फ्लीन एंड्रयू ओगिलवी, जेरेमी थॉमस हेवार्ड और डेनियल जेम्स बिएले ने एक-एक गोल किया। भारत की तरफ से एकमात्र गोल दिलप्रीत सिंह ने किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले क्वार्टर में डेनियल ने 10वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हॉफ में हेवार्ड ने 21वें, ओगिलवी ने 23वें और जोुशआ ने 26वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 4-0 कर दी।

तीसरे क्वार्टर की शुरूआत में हालांकि दिलप्रीत ने 34वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को 1-4 किया लेकिन गोवर्स ने फिर 40वें और 42वें मिनट में लगातार दो गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 6-1 की मजबूत बढ़त दिला दी।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम ने गोल कर स्कोर 7-1 कर दिया। निर्धारित समय तक भारतीय टीम बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सकी और उसे करारी हार झेलनी पड़ी।

भारतीय टीम का ग्रुप चरण में अगला मुकाबला 27 जुलाई को स्पेन से होगा।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment