हॉकी इंडिया ने कोचिंग कैम्प के लिए किया 33 जूनियर खिलाड़ियों का चयन

चुने गए खिलाड़ी अब साई सेंटर में रिपोर्ट करेंगे. कोचिंग कैम्प के समापन के बाद भारतीय टीम मलेशिया में होने वाले नौवीं सुल्तान जोहोर कप में भाग लेने के लिए रवाना होगी.

author-image
vineet kumar1
New Update
हॉकी इंडिया ने कोचिंग कैम्प के लिए किया 33 जूनियर खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया ने कोचिंग कैम्प के लिए किया 33 जूनियर खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने सोमवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए 33 जूनियर पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया है. बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में लगने वाला यह कोचिंग कैम्प सात अक्टूबर तक चलेगा. चुने गए खिलाड़ी अब साई सेंटर में रिपोर्ट करेंगे. कोचिंग कैम्प के समापन के बाद भारतीय टीम मलेशिया में होने वाले नौवीं सुल्तान जोहोर कप में भाग लेने के लिए रवाना होगी.

Advertisment

सुल्तान जोहर कप की शुरूआत 12 अक्टूबर से होगी और इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया की टीमें भाग लेंगी. भारत ने इस टूर्नामेंट में पिछली बार रजत पदक जीता था.

और पढ़ें: BAN vs AFG: राशिद खान के 'पंजे' में फंसा बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने बनाई 374 रनों की बढ़त

हॉकी इंडिया (Hockey India) के परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, 'इस टीम की अच्छी बात यह है कि ये काफी समय से एक साथ खेल रही हैं और एक-दूसरे की शैली को अच्छे से समझते हैं. आठ राष्ट्रों के अंडर-21 टूर्नामेंट में मिली असफलता इन खिलाड़ियों के लिए एक सीख है और अगले चार सप्ताह तक हम अपने विभिन्न कमजोरियों में सुधार करेंगे.'

टीम (संभावित:) :

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक.

डिफेंडर्स : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

और पढ़ें: अब्दुल कादिर की ‘गुगली’ के मुरीद थे इमरान खान, निधन के बाद ऐसे किया याद

मिडफील्डर्स : सुखमन सिंह, ग्रेगरी ऐस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एन.एम, मनिंदर सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम.

फारवर्ड : सुदीप चिरमको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस करथी, दिलप्रीत सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद, अर्शदीप सिंह.

Source : IANS

National Coaching Camp Indian Hockey Team hockey india Sultan Johar Cup 2019
      
Advertisment