Advertisment

विजडन की सूची में हिटमैन रोहित शर्मा का नाम नहीं, इस दिग्गज ने जताया आश्चर्य

विजडन एलमनैक की ओर से साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का नाम के तौर पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम बताया गया है, वहीं महिला एलिस पैरी का भी नाम शामिल है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
rohit sharma

rohit sharma( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

विजडन एलमनैक (Wisden Almanac) की ओर से साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का नाम के तौर पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम बताया गया है, वहीं महिला एलिस पैरी (Alice Parry) का भी नाम शामिल है. पिछले तीन साल से हर बार विराट कोहली (Virat Kohli) ही इस अवार्ड पर कब्जा करते आए हैं, लेकिन इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) को स्थान नहीं मिला है. हालांकि ताज्जुब की बात तो यह भी है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से दुनियाभर में मशहूर रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) को भी कोई अवार्ड नहीं दिया गया है. इस पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने हैरानी जताई है. 

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का मुरीद हुआ यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोला- कभी नहीं चुका सकता ऋण

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण विजडन की 2019 में पांच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सूची में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम नहीं होने से हैरान हैं. इस पूरे मसले पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, मुझे लगता है जो भी इस खेल को देखता है वह पांच खिलाड़ियों की इस सूची में रोहित का नाम नहीं देखकर हैरान होगा. भारत के लिए 134 टेस्ट खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोट्र्स के कार्यक्रम में कहा, हां, एशेज एक महत्वपूर्ण सीरीज है, लेकिन विश्व कप एशेज से बड़ा है. विश्व कप में पांच शतक लगाना बड़ी बात है. अगर आपको याद होगा तो उनका पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्प्टन के एक कठिन विकेट पर था और वहां दूसरे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई थी. लक्ष्मण ने यह भी साफ तौर पर कहा कि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अहम पारी खेली थी. मैं या कोई भी क्रिकेट का जानकार विजडन की इस घोषणा से हैरान होगा.
आपको बता दें कि एलिस पैरी के साथ इस सूची में आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन व इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर को जगह मिली है. इसमें एक भी भारतीय का नाम न होना अपने आप मे ताज्जुब की बात तो है ही.

यह भी पढ़ें : IPL नहीं हुआ तो कैसे होगी एमएस धोनी की वापसी, जानिए दिग्गजों की राय

बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अपने हरफनमौला खेल के दम पर टीम को चैम्पियन बनाया था. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट चुना गया है. लक्ष्मण ने कहा कि रोहित शर्मा ने 2019 एकदिवसीय विश्व कप में पांच शतकीय पारी खेली थी और वह इस सूची में जगह पाने के हकदार थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : अब कितने दिन के लिए टलेगा आईपीएल, क्या हैं आगे की संभावनाएं, जानिए यहां

पुरस्कारों के ऐलान के वक्त विजनड ने कहा था कि बेन स्टोक्स ने कुछ सप्ताह के अंदर दो बार बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और भाग्य के दम पर विश्व कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड का बचाव किया और सुपर ओवर में भी 15 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने हेंडिग्ले में तीसरे टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली. उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : धोनी पर संन्यास का दबाव मत बनाओ, उसके बाद कोई नहीं मिलेगा, किसने कही ये बड़ी बात

यहां ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहल को साल 2016, 2017 और 2018 में लगातार तीन बार विजडन ने साल का अपना अग्रणी क्रिकेटर चुना था जो कि रिकार्ड है. इस बार विजडन की सम्मान सूची में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया. बेन स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया है. यह पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था, जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटाफ को 2005 में यह सम्मान मिला था.

(input ians)

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma hitman-rohit-sharma Vvs Laxman Cricket wisdon
Advertisment
Advertisment
Advertisment