Virat Kohli vs Rohit Sharma : दुनिया भर में अपने बल्ले की दम पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल वन डे में अपनी बादशाहत साबित कर दी है. वे इस साल वन डे में सबसे ज्यादा रन (highest ODI runs in 2019) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर वन पर हुआ करते थे, लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर वे आगे निकल गए और उसके बाद तीसरे और आखिरी वन डे में रोहित (Rohit Sharma) ने फिर अर्धशतक ठोक दिया. इससे वे विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी आगे निकल गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वन डे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन रोहित शर्मा के रन इतने ज्यादा हो गए थे कि विराट उन्हें पीछे नहीं छोड़ पाए. इस मैच में विराट कोहली ने 81 गेंद में 85 रन की बड़ी पारी खेली. इसमें विराट कोहली ने नौ चौके जड़े, हालांकि वे कोई छक्का नहीं लगा पाए.
यह भी पढ़ें ः IND VS WI : भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा
रोहित शर्मा ने इस साल यानी 2019 में कुल 28 वन डे मैच खेले, जिसमें वे 1490 रन बनाकर टॉप पर बने हुए हैं. इन 28 मैचों में रोहित ने सात शतक और छह अर्धशतक जमाए हैं. इस दौरान रोहित ने अपनी पारी में 36 छक्के और 146 चौके लगाए हैं. रोहित ने इस साल 57 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 90 का रहा. इस तरह से वे नंबर एक वन डे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले दूसरे वन डे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली, इसके लिए उन्होंने 138 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली कोई भी रन नहीं बना सके. इसी के साथ विराट रोहित शर्मा से पीछे छूट गए और रोहित को पीछे छोड़ने के हालात ही नहीं बचे थे.
यह भी पढ़ें ः सुनील गावस्कर बोले, मोहम्मद शमी मैलकम मार्शल की दिलाते हैं याद
विराट कोहली ने इस साल 26 वन डे मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 1377 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल वन डे में पांच शतक लगाए हैं. वहीं उनका औसत करीब 59 रन का रहा, वहीं विराट कोहली ने 96 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. मजेदार बात यह भी है कि T20 की जंग, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रही थी, वह बराबरी पर आकर खत्म हो गई है. न कोई जीता और न ही किसी की हार हुई. अगर आपसे पूछा जाए कि T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है तो आप किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं ले पाएंगे. क्योंकि इस पर दो बल्लेबाज काबिज हैं, और वे दोनों ही भारतीय बल्लेबाज हैं. T20 में विराट कोहली ने 2633 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा भी 2633 रन बनाकर उनकी बराबरी पर है. इसके बाद भी अगर नंबर वन की बात की जाए तो उस स्थिति में आप विराट कोहली का नाम ले सकते हैं, क्योंकि विराट ने रोहित शर्मा से कम मैच खेले हैं. विराट कोहली ने अपने 75 T20 इंटरनेशनल मैचों में 2633 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा को इतने ही रन बनाने के लिए 104 मैच खेलने पड़े हैं. विराट कोहली का औसत भी रोहित शर्मा से बेहतर है. विराट कोहली ने ये रन 52 की औसत से बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा का औसत करीब 32 का रहा है. हालांकि स्ट्राइक रेट की बात करें तो दोनों फिर बराबरी पर ही खड़े हैं. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 138.07 का है तो रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 138.21 का है.
Source : Pankaj Mishra