हिटमैन रोहित शर्मा हैं भारत बांग्‍लादेश सीरीज के सबसे बड़े खिलाड़ी, लगा चुके हैं तिहरा शतक

India vs Bangladesh : भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला T-20 मैच (India Bangladesh first T20 match) कल तीन नवंबर को दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम (Ferozeshah Kotla ground) में खेला जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
हिटमैन रोहित शर्मा हैं भारत बांग्‍लादेश सीरीज के सबसे बड़े खिलाड़ी, लगा चुके हैं तिहरा शतक

हिटमैन रोहित शर्मा( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

India vs Bangladesh : भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला T-20 मैच (India Bangladesh first T20 match) कल तीन नवंबर को दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम (Ferozeshah Kotla ground) में खेला जाएगा. अब इस मैदान का नाम बदलकर अरुण जेटली (Arun Jaitley Stadium) कर दिया गया है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में लीड लेने के लिए मैदान में उतरेंगी. इस T-20 सीरीज के लिए भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) को कप्‍तान बनाया गया है. रोहित (Rohit Sharma) इस सीरीज में कप्‍तानी कर अपनी नेतृत्‍व क्षमता को भी प्रदर्शित करेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN Kolkata Test : लिएंडर पेस, गोपीचंद को भारत के पहले दिन-रात के टेस्ट के लिए निमंत्रण

भारत बांग्‍लादेश (India Bangladesh series) के बीच अब तक आठ T-20 मैच खेले गए हैं, इनमें से अब तक कोई भी मैच बांग्‍लादेश (India Bangladesh head to head) नहीं जीत सका है. सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. साल 2015 में दोनों टीमें भारत में पहली बार बेंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भिड़ी थी, यह वह एक मैच हैं, जो भारत में खेला गया, इसके अलावा अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है. अब दिल्‍ली में दूसरा मैच रविवार यानी तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं तीन मैच बांग्‍लादेश में खेले गए हैं, वह भी भारतीय टीम ने ही जीते हैं. इस तरह से देखें तो आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. इस सीरीज में जहां भारत आठ के बाद अब 11 मैचों को जीतकर अजेय बना रहना चाहेगा, वहीं बांग्‍लादेश की टीम पहली बार T-20 में भारत को हराकर अपना खाता खोलना चाहेगी.

यह भी पढ़ें ः BCCI पर भड़कीं 'रहना है तेरे दिल में' की हीरोइन, जानें क्‍या है कारण

दोनों टीमों के बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय कप्‍तान और दुनियाभर में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) अब तक से सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. वे बांग्‍लादेश के खिलाफ अब तक 356 रन (Rohit Sharma Triple century) बना चुके हैं. जो दोनों टीमों के बल्‍लेबाजों में सबसे ज्‍यादा है, यानी अब तक कोई भी बल्‍लेबाज इतने रन नहीं बना सका है. दूसरे नंबर पर बांग्‍लादेश के शब्‍बीर रहमान हैं. जो 236 रन बना चुके हैं, इसके बाद भारतीय सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन हैं, जो 186 रन बना चुके हैं. इस तरह से देखें तो दोनों टीमों के बीच तिहरा शतक (Rohit Sharma Triple century) जड़ने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) अकेले बल्‍लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें ः वीरेंद्र सहवाग क्‍यों करते थे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी, अमिताभ बच्‍चन के सामने किया बड़ा खुलासा

यही नहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक जो सर्वाधिक स्‍कोर बने हैं, उसमें भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का ही नाम है. रोहित शर्मा ने बांग्‍लादेश के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 89 रन और उसके बाद 83 रन बनाए हैं. इसके बाद शब्‍बीर रहमान हैं, जिन्‍होंने 77 रन बनाए थे. यानी दोनों टीमों में अब तक कोई भी बल्‍लेबाज शतक नहीं लगा सका है. यहां यह भी गौर करें कि यह T-20 के आंकड़े हैं. बल्‍लेबाजी में सबसे ज्‍यादा औसम से पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने रन बनाए हैं, जिनका औसत 89 का है. हालांकि इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पांच बल्‍लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN : पहले मैच में बनेंगे ढेरों रन, हो जाइए रोमांच के लिए तैयार

दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो इस मामले में रुबेल हुसैन बाजी मरते हैं, वह अब तक सात विकेट ले चुके हैं, वहीं सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) सबसे ज्‍यादा अच्‍छी गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्‍होंने 21 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. वहीं दूसरे नंबर पर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) हैं, जिन्‍होंने महज 18 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया था. भारत के रविचंद्रन अश्‍विन छह, जयदेव उनादकट और यजुवेंद्र चहल पांच पांच खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः OMG : कप्‍तान विराट कोहली ने एक साल में खेली इतनी गेंदें, निकले सबसे आगे

दोनों टीमों के बीच अब तक रविवार को एक ही मैच खेला गया है, जो भारत ने जीता है, अब एक बार फिर रविवार को ही मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम उम्‍मीद करेगी कि दोनों टीमों के सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा जहां बल्‍लेबाजी में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराते हुए नजर आएंगे, वहीं रविवार को भारत बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी. तीन नवंबर को शाम सात बजे से दोनों टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी.

Source : Pankaj Mishra

India Vs Bangladesh T20 Arun Jaitely stadium hitman-rohit-sharma Records Of Rohit Sharma rohit sharma captaincy Virat Kohli
      
Advertisment