हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा, यहां जानें आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच बुधवार दो अक्‍टूबर गांधी जयंती से शुरू हो गया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच बुधवार दो अक्‍टूबर गांधी जयंती से शुरू हो गया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा, यहां जानें आंकड़े

रोहित शर्मा फाइल फोटो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच बुधवार दो अक्‍टूबर गांधी जयंती से शुरू हो गया. भारत ने इस मैच में वन डे और T-20 के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा को पहली बार टेस्‍ट मैच में बतौर सलामी बल्‍लेबाज उतारने का फैसला किया है. पहले ही मैच में मौका मिलने पर रोहित ने अपने आप को साबित किया और अब तक शानदार अर्द्शतक पूरा कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक वे क्रीज पर टिके हुए थे. इस मैच में शानदार रोहित ने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया. इस मैच को देखकर कहा जा सकता है कि रोहित के रूप में भारत को टेस्‍ट में भी एक भरोसेमंद और खतरनाक बल्‍लेबाज मिल गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः अनिल कुंबले की हो सकती है मैदान में वापसी, इस बार निभाएंगे यह भूमिका

पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने ऐसी बल्‍लेबाजी की कि कई दिग्‍गजों को एक ही झटके में पीछे छोड़ दिया. भारत में खेलते हुए रोहित शर्मा ने इस तरह की बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया है, जो आज तक कोई भी बल्‍लेबाज नहीं कर सका. घरेलू जमीन पर खेलते हुए उनका बल्‍लेबाजी औसत सबसे ज्‍यादा हो गया है. रोहित शर्मा ऐसे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने कम से कम दस टेस्‍ट मैच खेलते हुए भारत की जमीन पर सबसे ज्‍यादा औसत से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें ः कपिल देव ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा, जानें क्‍या है पूरा मामला

रोहित शर्मा ने ऐसे बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जो अपने आप में महान स्‍तंभ माने जाते रहे हैं. रोहित ने विजय हजारे, विराट कोहली, चेतेश्‍वर पुजारा, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन को पीछे कर दिया है. एक दिवसीय मैचों और T-20 में तो रोहित का रिकार्ड शानदार है ही, वे दुनिया के बड़े बल्‍लेबाज माने जाते हैं. लेकिन पहली बार टेस्‍ट के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित ने अब टेस्‍ट में भी अपना सिक्‍का जमा लिया है. रिकार्ड की बात करें तो रोहित ने भारत में खेलते हुए 90 से भी अधिक के औसत से रन बनाए हैं. विजय हजारे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वे रोहित से बहुत पीछे छूट गए हैं.

यह भी पढ़ें ः बापू की 150वीं जयंती पर इसलिए शुरू हो रही है भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज, जानें पूरी कहानी

विजय हजारे ने 69.56 रन की औसत से रन बनाए हैं. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं, वे भी रोहित से बहुत ज्‍यादा पीछे हैं, विराट का औसत 64.68 रन का है. इसके बाद चेतेश्‍वर पुजारा का नंबर आता है, जिन्‍होंने 61.86 की औसत से रन बनाए हैं, इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का नाम आता है, उन्‍होंने 55.93 की औसत से रन बनाए हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Hitman rohit sharma virat kohli Records Of Rohit Sharma India Vs South Africa Test
Advertisment