logo-image

वनडे क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

4 जुलाई, 2006 को खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8.86 की रन रेट से 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन जड़ दिए थे.

Updated on: 06 Jun 2020, 03:08 PM

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको ODI के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें ः कॉफी विद करन के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दोस्‍ती पर ऐसा हुआ असर, पांड्या ने किया खुलासा

यहां हम आपको ODI क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर्स के बारे में बताएंगे. वनडे इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर बनाने वाली टीमों में 3 टीम ही शामिल हैं. वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर बनाने में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के नाम 2-2 बार शामिल हैं.

5. दक्षिण अफ्रीका
25 अक्टूबर, 2015 को मुंबई में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ 50 ओवर में 8.76 की रन रेट से 4 विकेट के नुकसान पर 438 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. मैच में दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फाफ डु प्लेसिस और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. इन तीनों बल्लेबाज के शतकों के दम पर ही दक्षिण अफ्रीका ने 438 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 36 ओवर में ही 224 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 214 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

4. दक्षिण अफ्रीका
वनडे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये मैच हमेशा याद रहेगा. 12 मार्च, 2006 को खेले गए इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 435 रनों के लक्ष्य को देखते हुए किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका इतने रन बना पाएगा. लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका टीम ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दक्षिण अफ्रीका ने 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाकर 1 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली इस शानदार जीत में हर्षल गिब्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गिब्स ने 111 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी.

3. श्रीलंका
4 जुलाई, 2006 को खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8.86 की रन रेट से 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन जड़ दिए थे. मैच में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 157 और तिलकरत्ने दिलशान ने 117 रनों की शानदार पारी खेल श्रीलंका के स्कोर को 443 रनों तक पहुंचा दिया था. श्रीलंका द्वारा मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने अच्छा संघर्ष दिखाया लेकिन लक्ष्य से 196 रन पहले ही ढेर हो गई. नीदरलैंड्स की पूरी टीम श्रीलंका के 444 रनों के लक्ष्य के जवाब में 48.3 ओवर में सिर्फ 248 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 195 रनों से हराया था.

2. इंग्लैंड
30 अगस्त, 2016 को खेले गए एक मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8.88 की रन रेट से 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे. मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 171 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा जो रूट, जोस बटलर और मोर्गन ने भी अच्छी पारियां खेली थी, जिनके दम पर इंग्लैंड ने 444 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम बड़े लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं पाई और 42.4 ओवर में 275 रन बनाकर ढेर हो गई. मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 169 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी.

1. इंग्लैंड
वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज है. 19 जून, 2018 को नॉटिंघम में खेले गए एक मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 481 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया था. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9.62 की रन रेट से 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे. मैच में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने तूफानी शतक लगाए थे. इंग्लैंड से मिले 482 रनों के टारगेट के आगे ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर आते ही सरेंडर कर दिया था. 482 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37 ओवर में 239 रन बनाकर ढेर हो गई थी. इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के बड़े अंतर से हराकर सनसनी मचा दी थी.