Intercontinental Legends Championship: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा खबर आ रही है. सालों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हर्शल गिब्स को एक्शन में देखने का मौका मिलने वाला है. जी हां, 27 मई से शुरू होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) में वह अफ्रीकन लायंस टीम की कप्तानी करते दिखेंगे.
हर्षल गिब्स को मिली कप्तानी
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते देखना हर क्रिकेट फैन को पसंद आता है और इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में एक बार फिर कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. खबर आई है कि अफ्रीकन लायंस टीम की कमान पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज हर्शल गिब्स को सौंपी गई है.
गिब्स को कमान सौंपे जाने पर टीम के मालिक कृष्णा शेट्टी ने खुशी जाहिर की और कहा, 'हम हर्शल गिब्स का अफ्रीकन लायंस में स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं. उनका सालों का अनुभव, कॉम्पटेटिव क्रिकेट में उनका जुनून और कप्तानी, न केवल मैदान पर हमारी टीम को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि पूरे अफ्रीका में उभरते खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेगा.'
ILC के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव कमल ने कहा कि, 'हम अफ्रीकन लायंस का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनकी भागीदारी टूर्नामेंट में नई ऊर्जा और अफ्रीका की समृद्ध विरासत लेकर आएगी, जो फैंस को रोमांचक प्रतिस्पर्धा और क्रिकेट महाद्वीपों के बीच गहरे जुड़ाव का अनुभव कराएगी.'
27 मई से शुरू होगी लीग
27 मई से 5 जून तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में Intercontinental Legends Championship (ILC)की शुरुआत होगी. इस लीग में एशियन किंग्स टीम की कप्तानी सुरेश रैना संभालते नजर आएंगे. आपको बता दें, इस चैंपियनशिप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और ये टूर्नामेंट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
6 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
6 महाद्वीप, 6 टीमें और 18 मुकाबलों से भरपूर यह इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 5 जून, 2025 को खेला जाएगा। लीग का आयोजन एमवीपी क्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा हैं. टूर्नामेटं में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम की बात करें, तो अफ्रीकन लायंस, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन किंग्स और इंडियन वॉरियर्स हैं.