/newsnation/media/media_files/2025/02/21/mYYNjdN5IT6yveXr3TCj.jpg)
AFG vs SA Photograph: (Social media)
AFG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इंजरी के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. टॉस के बाद ये अपडेट सामने आई है, जिसने यकीनन अफ्रीकी फैंस की चिंता बढ़ा दी होगी.
साउथ अफ्रीका का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी अभी शुरू ही हुई है और एक के बाद एक खिलाड़ी की इंजरी की खबरें आ रही हैं. अब शुक्रवार को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें से स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बाहर हो गए हैं. लेफ्ट एल्बो कोहनी के सॉफ्ट टिशू इंजरी के कारण क्लासेन को आज के मैच से बाहर कर दिया गया है. यह एक एहतियाती कदम है.
Toss 🪙:
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 21, 2025
🇿🇦 South Africa won the toss and have elected to BAT first 🏏.
Here's a look at our playing 11 for this first game.#WozaNawe#BePartOfIt#ChampionsTrophy#AFGvSApic.twitter.com/fCA35UxS6Q
प्लेइंग-11 में सिर्फ एक स्पिनर
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम में कुछ अहम चीजें देखने को मिल रही हैं. इंजरी के चलते बाहर हुए हेनरिक क्लासेन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी अंतिम ग्यारह में नहीं हैं. इस टीम में गौर करने वाली बात ये है कि तबरेज शम्सी के रूम में सिर्फ एक स्पिनर है.
जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जब इसी मैदान पर मैच हुआ था, तब दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने काफी अहम भूमिका निभाई थी.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े हैं गवाह