Advertisment

वो आगे भी करते रहेंगे, जोकोविच के ऐतिहासिक 23वें ग्रैंड स्लैम पर फेडरर

वो आगे भी करते रहेंगे, जोकोविच के ऐतिहासिक 23वें ग्रैंड स्लैम पर फेडरर

author-image
IANS
New Update
He gonna

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने नोवाक जोकोविच को उनके ऐतिहासिक 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए बधाई देते हुए कहा कि सर्बियाई खिलाड़ी अभी भी कोर्ट पर युवा दिखते हैं और खिताब जीतना जारी रखेंगे।

अपने शानदार करियर के बाद पिछले साल फेडरर टेनिस से रिटायर हुए। उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम जीते। लेकिन अब राफेल नडाल (22) और जोकोविच (23) उनसे आगे निकल गए हैं।

जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन में फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। फिर उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की। फ्रेंच ओपन में कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर वो अपना 23वां ग्रैंड स्लैम जीते।

फेडरर ने कहा, मैंने सोचा कि नोवाक ने जो किया वह अविश्वसनीय है। ईमानदारी से, यह टेनिस के लिए बहुत अच्छा है, खेल के लिए महान है। जब टेनिस अपना इतिहास लिखेगा, जैसे हमने सेरेना विलियम्स के साथ भी देखा है, रफा (नडाल), फिर मैं और अब नोवाक। यह टेनिस का एक फैन होने के साथ-साथ एक खिलाड़ी होने का भी अच्छा समय है।

फेडरर ने कहा, मुझे याद है जब मैंने शुरूआत की थी, उस समय पीट सम्प्रास 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके थे। हमने सोचा अब तो यही रिकॉर्ड रहने वाला है। फिर मैं 15 पर गया, फिर 20 ग्रैंड स्लैम पर पहुंच गया। उसके बाद रफा इसे 22 पर ले गया।

फिर अब नोवाक इसे 23 पर ले गए। ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे, जो कि बहुत अच्छा है। और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

सर्बियाई महान फिलहाल पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं, जिसने असाधारण 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। यह सेरेना विलियम्स के बराबर है, जो 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment