World Cup से पहले कोच रवि शास्त्री का बड़ा ऐलान, बताया किस नंबर पर खेल सकते हैं कप्तान विराट कोहली

ऐसे वक्त में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

ऐसे वक्त में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले कोच रवि शास्त्री का बड़ा ऐलान, बताया किस नंबर पर खेल सकते हैं कप्तान विराट कोहली

रवि शास्त्री का बड़ा ऐलान, बताया किस नंबर पर खेल सकते हैं कप्तान कोहली

विश्व कप (World Cup) करीब है और भारतीय टीम के अंतिम 11 से लेकर बल्लेबाजी क्रम के चयन को लेकर हर रोज क्रिकेट के दिग्गज अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. ऐसे वक्त में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा ऐलान किया है. भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के दौरान कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर बैटिंग के लिए भेजने पर विचार कर रहे हैं. गेंदबाजों के अनुकूल स्थिति को देखते हुए कोहली को बचाने के लिए उन्हें चौथे नंबर पर भेजा जा सकता है.

Advertisment

रवि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली बल्लेबाज खेमे को और ज्यादा मजबूत करेंगे.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 'क्रिकबज' से कहा, 'भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि हालात और स्थिति को देखते हुए हम उन्हें अलग कर सकते हैं. विराट कोहली जैसा बल्लेबाजी चौथे नंबर पर उतर सकता है और बल्लेबाजी क्रम में अधिक संतुलन के लिए हम तीसरे नंबर पर किसी और बल्लेबाज को उतार सकते हैं.'

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, स्टार्क, मार्श और सिडल बाहर 

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'यह लचीलापन है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आपको लचीला होना होगा जिससे कि देख सको कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है.'

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'इंग्लैंड में हालात देखने के बाद हम इसका आकलन करेंगे. आप नहीं चाहते कि किसी बड़े टूर्नामेंट में 18 रन पर तीन या 16 रन पर चार विकेट गिरें. मैं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाओं की परवाह नहीं करता लेकिन विश्व कप मैच में मैं अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को जल्दी क्यों गंवा दूं.'

अंबाती रायुडू ने हैमिल्टन एकदिवसीय मैच में 90 रन की मैच विजेता पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई थी और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि वह तीसरे स्थान पर विकल्प हो सकते हैं.

और पढ़ें: Ranji Trohpy Final: विदर्भ ने जीता अपना दूसरा खिताब, सौराष्ट्र को 78 रन से हराया 

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'हां, शायद रायुडू, या कोई और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है और कोहली चौथे नंबर पर आ सकता है. हम सलामी जोड़ी से छेड़खानी नहीं करना चाहते.'

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ravi shastri Cricket Ambati Rayudu world cup cricket world cup
Advertisment