/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/24/38-bhajji.png)
हरभजन सिंह और गीता बसरा (ट्वीटर फोटो)
क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा की प्यारी सी बेटी 'हिनाया' की पहली तस्वीर सबके सामने आ गई है। भज्जी और गीता हिनाया को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचे जिसकी पहली तस्वीर गीता ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। बेटी के जन्म के बाद से ही फैन्स को हिनाया की पहली झलक का इंतज़ार था और उनका यह इंतज़ार पूरा हो गया।
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने अफवाहों को बताया गलत, राजनीति में नहीं होंगे शामिल
हरभजन सिंह और गीता बसरा की लिटिल ऐंजल का जन्म 27 जुलाई 2016 को हुआ। इस लिटिल प्रिंसेस का नाम इन्होंने 'हिनाया' रखा। जैसे ही हिनाया के जन्म की खबर आई, हर कोई उसकी एक झलक पाने का इंतज़ार कर रहा था मगर, हरभजन और गीता ने बेबी के चेहरे को रिवील नहीं होने दिया।
Lakh Khushiyan Path Shaiyan, Je Sathgur Nadar Kare #blessed#hinaya#heer#waheguru#goldentemple#gratefulpic.twitter.com/4vvIvWGxh1
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) December 23, 2016
पहली बार गीता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हरभजन और हिनाया के साथ की तस्वीर शेयर की है। गीता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ' लख खुशियां पथ शाइयां, जे सतगुर नादर करें। हिनाया अपने पिता हरभजन की गोद में काफी शांत लग रही है।
यह भी पढ़ें-इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
हरभजन और गीता की शादी पिछले साल 29 अक्टूबर को हुई थी। शादी में खिलाड़ी समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शादी में शामिल हुए थे।
Like father, like daughter. #Hinaya ❤️ pic.twitter.com/LVVuirboxM
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 25, 2016
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us