Advertisment

पहली बार सबके सामने आई हरभजन-गीता की बेटी की तस्वीर, देखें 'हिनाया' की पहली झलक

क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा की प्यारी सी बेटी हिनाया की पहली तस्वीर सबके सामने आ चुकी है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
पहली बार सबके सामने आई हरभजन-गीता की बेटी की तस्वीर, देखें 'हिनाया' की पहली झलक

हरभजन सिंह और गीता बसरा (ट्वीटर फोटो)

Advertisment

क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा की प्यारी सी बेटी 'हिनाया' की पहली तस्वीर सबके सामने आ गई है। भज्जी और गीता हिनाया को लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचे जिसकी पहली तस्वीर गीता ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। बेटी के जन्म के बाद से ही फैन्स को हिनाया की पहली झलक का इंतज़ार था और उनका यह इंतज़ार पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने अफवाहों को बताया गलत, राजनीति में नहीं होंगे शामिल

हरभजन सिंह और गीता बसरा की लिटिल ऐंजल का जन्म 27 जुलाई 2016 को हुआ। इस लिटिल प्रिंसेस का नाम इन्होंने 'हिनाया' रखा। जैसे ही हिनाया के जन्म की खबर आई, हर कोई उसकी एक झलक पाने का इंतज़ार कर रहा था मगर, हरभजन और गीता ने बेबी के चेहरे को रिवील नहीं होने दिया।

पहली बार गीता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हरभजन और हिनाया के साथ की तस्वीर शेयर की है। गीता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ' लख खुशियां पथ शाइयां, जे सतगुर नादर करें। हिनाया अपने पिता हरभजन की गोद में काफी शांत लग रही है।

यह भी पढ़ें-इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

हरभजन और गीता की शादी पिछले साल 29 अक्टूबर को हुई थी। शादी में खिलाड़ी समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शादी में शामिल हुए थे।

Source : News Nation Bureau

Geeta Basra harbhajan singh hinaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment