हसीन जहां का एक और आरोप कहा, शमी ने BCCI से उम्र छुपाई

एक बार फिर उन्होंने शमी पर बीसीसीआई से अपनी उम्र को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हसीन जहां का एक और आरोप कहा, शमी ने BCCI से उम्र छुपाई

मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां के साथ (फाइल फोटो)

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां उन पर एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं। एक बार फिर उन्होंने शमी पर बीसीसीआई से अपनी उम्र को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

Advertisment

हसीन ने कहा कि शमी नकली जन्म प्रमाणपत्र दिखाकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। अपने आरोपों को सही सिद्ध करने के लिए उन्होंने शमी के ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो भी डाली।

इस फोटो में जन्म का वर्ष 1982 है जबकि शमी ने अपनी उम्र 1990 बता रखी है। हालाकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।

हसीन ने लिखा, 'देखो दोस्तो! शमी अहमद की कब की पैदाइश है और मीडिया में बैठकर दुनिया के सामने खुद को 1990 का बताता है। उसने जाली प्रमाणपत्र बनाकर बीसीसीआई-सीएबी को बेवकूफ बनाया और पब्लिक को भी। जरा सोचो कि उस लड़के का क्या दोष था, जो सच में 22 साल का था और शमी की वजह से नहीं खेल पाया।'

बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर इससे पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होंने शमी के खिलाफ अलीपुर में हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज कराया है।

और पढ़ें: कोलकाता पुलिस ने भेजा मोहम्मद शमी को समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Source : News Nation Bureau

Hasin Jahan mohammed shami bcci
      
Advertisment