/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Team India -24457727.jpg)
Team India के स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, इंग्लैंड सीरीज के लिए इस युवा गेंदबाज को मिली जगह Photograph: (X)
Team India: भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब दो दिन बाकी हैं. 20 जून से लीड्स में पहले मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. इंडियन टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है. वहीं बेन स्टोक्स इंग्लिश खेमे का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे.
आगामी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का पहले ही ऐलान किया जा चुका था. हालांकि अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है. 23 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.
हर्षित राणा को मिला बड़ा मौका
इंडिया ए का हिस्सा रहे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड में ही रुकेंगे. वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हर्षित ने इंडियन टीम के साथ ट्रैवेल किया. बीते 17 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी साझा की. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा,
"पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया है. भारत ए टीम का हिस्सा रहे राणा पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करने के साथ ही टीम से जुड़ गए हैं."
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में करना होगा कमाल, फ्लॉप होते ही टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रदर्शन
हर्षित राणा के जुड़ने से अब टीम इंडिया में 8 तेज गेंदबाज हो गए हैं. जिसमें 5 स्पेशलिस्ट पेसर व 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं. हर्षित को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलने का मौका मिला था.
जहां राइट हैंड पेसर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. दिल्ली के बॉलर ने एक पारी में 99 रन देकर महज एक ही विकेट चटकाया था. इसके अलावा राणा ने बल्ले से 16 रनों का योगदान दिया था.
भारतीय टीम का स्क्वॉड इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 SQUAD UPDATE!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2025
Bowling all-rounder #HarshitRana has been added to #TeamIndia’s squad for the 5-match Test series against England!#ENGvIND | 1st Test starts FRI, JUN 20, 2:30 PM Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/qwjJDDjEv2
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लीग BBL और विदेशी लीग क्यों नहीं खेलते भारतीय खिलाड़ी? BCCI का नियम कर देगा हैरान