'ये चिंता के संकेत हैं', बिहार ने बनाए 574 रन, तो हर्षा भोगले ने क्यों दे दिया ऐसा बयान

Harsha Bhogle: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हर्षा बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाए, जिसपर हर्षा भोगले का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update

Harsha Bhogle: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हर्षा बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाए, जिसपर हर्षा भोगले का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.

Harsha Bhogle: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के साथ खेले गए मुकाबले में बिहार की टीम ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की. टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाकर 574 रनों का स्कोर बना दिया. इस स्कोर को जहां एक तरफ तमाम लोग सेलिब्रेट कर रहे थे और वैभव सूर्यवंशी, सहित शतकवीरों की तारीफ कर रहे थे. वहीं, मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एनालिस्ट हर्षा भोगलते का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बिहार के इस बड़े स्कोर को लेकर प्रतिक्रिया दी.

Advertisment
harsha bhogle
Advertisment