logo-image

मिताली राज के साथ विवाद पर हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा, कही यह बड़ी बात

टीम प्रबंधन और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने उपविजेता रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सीनियर खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) को अंतिम एकादश से बाहर करने का फैसला लिया था, जिसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

Updated on: 25 May 2019, 01:28 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खुलासा किया कि वेस्ट इंडीज (West Indies) में विश्व टी20 के बाद उत्पन्न हुए विवाद के कारण वह खेल से अनिश्चित ब्रेक लेना चाहती थीं. टीम प्रबंधन और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने उपविजेता रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सीनियर खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) को अंतिम एकादश से बाहर करने का फैसला लिया था, जिसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) को भी बाहर कर दिया गया था.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘चोट ने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और भारतीय ड्रेसिंग रूम से जरूरी ब्रेक दिला दिया. मैंने अपना पूरा मन बना लिया था कि मैं अपने माता पिता को बताऊंगी कि मैं ब्रेक लेना चाहती हूं. मैं सीनियर खिलाड़ी हूं, सिर्फ इसलिए मैं भारतीय टीम में अपना स्थान नहीं लेना चाहती थी.’ 

और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने जारी किया इंग्लैंड के साथ सीरीज का शेड्यूल, खेलेंगे 4 टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट से दूर जाना चाहती थी. टीम के साथ जो हुआ और कुछ चीजें ऐसी कही गयीं जो सच्चाई से कोसों दूर थीं जिससे मैं इन सबसे दूर भागना चाहती थी. मैं यहां क्रिकेट खेलने के लिए हूं.’

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) विश्व टी20 के बाद नवंबर में महिलाओं की बिग बैश लीग में खेली थीं लेकिन स्वदेश में टीम में हो रही हलचल और उनके वनडे कप्तान मिताली के साथ बिगड़े रिश्ते से चीजें और खराब हो गई.

और पढ़ें: World Cup से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

वह इन चीजों से परेशान हो गई थीं और नए कोच डब्ल्यू वी रमन के मार्गदर्शन में न्यू जीलैंड का दौरा शुरू हुआ. फिर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के टखने में चोट लग गयी,जिससे उन्हें जरूरी ब्रेक मिल गया.