/newsnation/media/media_files/2026/01/09/harmanpreet-kaur-vs-smriti-mandhana-wpl-2026-salary-comparison-2026-01-09-12-08-16.jpg)
Harmanpreet Kaur VS Smriti Mandhana WPL 2026 salary comparison
Harmanpreet Kaur VS Smriti Mandhana: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जहां, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की भिड़ंत होगी. क्रिकेट के गलियारों में डब्ल्यूपीएल की ही चर्चा है. कोई रिकॉर्ड की बात कर रहा है, तो कोई पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात कर रहा है. मगर, क्या आपको मालूम है कि हरमन और स्मृति में से किसे अधिक सैलरी मिल रही है. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं...
हरमनप्रीत कौर की सैलरी कितनी है?
हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 2023 में अपने साथ जोड़ा था और टीम की कमान सौंपी था. तभी से हरमन MI वुमेन्स की कप्तानी कर रही हैं. 2023 में मुंबई ने हरमन को 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था और 3 सीजन तक उन्हें मुंबई ने इतनी ही सैलरी दी. मगर, डब्ल्यूपीएल 2026 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने हरमन को 2 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन किया. ऐसे में इस सीजन हरमन को सैलरी के रूप में 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
Champions set the tone in a blockbuster opener! 🤩🔥👊
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 9, 2026
Who will win the opening fixture of TATA WPL 2026?👀#TATAWPL 👉 #MIvRCB 👉 FRI, 9 JAN, 6:00 PM pic.twitter.com/dOHfZTd9PZ
स्मृति मंधाना की सैलरी कितनी है?
स्मृति मंधाना को 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था और फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी थी. फिर 2023 से 2025 तक मंधाना की सैलरी इतनी ही रहीं, लेकिन फिर वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन करके अपने साथ रखा. इसी के साथ मंधाना WPL में सबसे अधिक सैलरी पाने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं.
बताते चलें, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की सैलरी में तुलना करने पर मंधाना का पलड़ा भारी दिख रहा है. जहां, आरसीबी मंधाना को 3.5 करोड़ रुपये सैलरी दे रही है, वहीं हरमन को मुंबई 2.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली.
ये भी पढ़ें: इधर पति को मिला MOTS अवॉर्ड, उधर WIFE एलिसा हीली ने दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us