AFG vs PAK: हारिस रऊफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ ढाया कहर, पाकिस्तान के लिए मैच विनिंग स्पेल डाला

AFG vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम को जीत मिली.

AFG vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम को जीत मिली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Haris Rauf bowled a match-winning spell for Pakistan against Afghanistan

AFG vs PAK: हारिस रऊफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ ढाया कहर, पाकिस्तान के लिए मैच विनिंग स्पेल डाला Photograph: (X)

AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया ट्राई सीरीज का पहला मैच ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. शारजाह में आयोजित इस मुकाबले को पाकिस्तान टीम ने जीत लिया. जिसमें टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का योगदान काफी अहम रहा. तेज गेंदबाज ने अफगान टीम के चार बल्लेबाजों को अकेले ही ढेर कर दिया. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने एक बड़े अंतर से मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

हारिस रऊफ ने की घातक गेंदबाजी

Advertisment

हारिस रऊफ एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बीते दिन खतरनाक स्पेल डाली. डिसमें रऊफ ने चार विकेट हासिल किए. इसमें सेदिकुल्ला अटल, करीम जन्नत, राशिद खान, फरीद अहमद के विकेट शामिल रहे.

31 वर्षीय खिलाड़ी ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.08 की रही. वह प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार थे. हालांकि सलमान आगा को 53 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  

ये भी पढ़ें: Nitish Rana: नितीश राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया धमाल, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लगाया शानदार शतक

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया

अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में अफगान टीम 143 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की गेंदबाजी इस मैच में शानदार रही. हारिस रऊफ के अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम ने दो-दो विकेट हासिल किए.

ट्राई सीरीज में जीत के साथ आगाज

पाकिस्तान ने जीत के साथ ट्राई सीरीज का आगाज किया है. अगले मैच में उनका सामना मेजबान यूएई के साथ होगा. यह मैच 30 अगस्त को 8.30 बजे शुरू होगा. शारजाह का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा.

सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. गौरतलब है कि इसके बाद उन्हें एशिया कप में हिस्सा लेना है. ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिए वह अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच जबरदस्त लड़ाई, जमकर गाली गलौच हुई, हाथापाई तक पहुंचा मामला, यहां देखें वीडियो

afg vs pak afghanistan PAKISTAN TEAM pakistan Haris Rauf Pakistan Haris Rauf Haris Rauf bowling
Advertisment