हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पूरा फोकस IPL पर, टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही ये बात 

पांड्या ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वो सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं.

पांड्या ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वो सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Photo Credit : File)

Hardik Pandya focus on IPL : गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि वह वर्तमान में आईपीएल (IPL 2022) में खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपनी टीम इंडिया (Team India) में वापसी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. पांड्या ने केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में 69 रनों की पारी खेली थी. यह मैच गुजरात टाइटंस (GT) ने जीती थी. ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में खेला था. हालांकि अपनी पीठ की सर्जरी के कारण वह यहां बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का यह गेंदबाज उलझन में, टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

पांड्या ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वो सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं. पांड्या ने कहा, मैं उस खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं जो मैं खेलता हूं. फिलहाल, मैं आईपीएल (IPL 2022) खेल रहा हूं और आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करूंगा, फिर देखूंगा भविष्य कहां ले जाता है. यह अब मेरे हाथ में नहीं है. मैं उस टीम पर ध्यान केंद्रित करता हूं जिसमें मैं खेल रहा हूं. हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं. पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि वह गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में अपने समय का आनंद ले रहे हैं, क्योंकि वह हमेशा जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं. 

hardik pandya ipl-2022 kolkata-knight-riders हार्दिक पांड्या Hardik Pandya news Gujarat Titans गुजरात टाइटंस IPL Highlights kkr vs gt IPL 2022 News KKR vs GT IPL 2022 ipl live update हार्दिक पांड्या की वापसी टीम इंडिया में पांड्या की वापसी पांड्या का आईपी
      
Advertisment