Hardik Pandya Natasa Stankovic: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की पिछले काफी महीनों से तलाक की खबरें चर्चा में रही हैं. कई तरह की खबरे सामने आई. यहां तक की यह भी कहा गया कि तलाक के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी संपत्ति 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा. अब आखिरकार नताशा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोगों से आग्रह कर रही हैं कि पूरी जानकारी ना हो तब तक किसी के चरित्र पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.
नताशा (Natasa Stankovic) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती दिख रही हैं, मेरे दिमाग में एक ख्याल आया सोचा आपके साथ शेयर करूं. लोग कितना जल्दी लोगों को जज कर लेते हैं. हम लोग कुछ भी नहीं सोचते हैं. अगर कोई अपने कैरेक्टर से बाहर होकर कुछ कर रहा है. उसकी क्या परिस्थिति होगी? क्या हालात होंगे? उसके पीछे ये सब नहीं सोचते. लेकिन बस उसे जज करना शुरू कर देते हैं. तो चलिए अब से ऐसा नहीं करते हैं और किसी को जज करने से पहले पूरी परिस्थिति और हालात को समझने की कोशिश करते हैं.'
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नताशा और हार्दिक के बीच कुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है. कपल के दोस्त ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, 'देखिए कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में क्या होगा. इस वक्त तो दोनों के बीच सुलह नहीं हो पा रही है. शायद दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है.' दोनों की तलाक की खबरें और सोशल मीडिया पर नताशा के लगातार क्रिप्टिक पोस्ट को देखते हुए ये तो साफ हो रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि हार्दिक-नताशा ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है और खुलकर कुछ नहीं कहा है.
टी20 वर्ल्ड कप जीत की कोई बधाई नहीं
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें तब शुरू हुई थीं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक के साथ सभी पोस्ट्स को डिलीट कर दिया था. इसके बाद जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तब भी नताशा ने हार्दिक को बधाई देने के लिए कोई पोस्ट तक नहीं किया. जिससे कहीं ना कहीं यह तय हो गया है कि दोनों के बीच संबंध फिलहाल अच्छे नहीं हैं.
Source : Sports Desk