Hardik Pandya ने नताशा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

हार्दिक ने गुरुवार को फोटो शेयर कर लिखा, 'अब और हमेशा के लिए.' इससे पहले 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक हुई शादी पर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे म

हार्दिक ने गुरुवार को फोटो शेयर कर लिखा, 'अब और हमेशा के लिए.' इससे पहले 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक हुई शादी पर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे म

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya marriage

Hardik Pandya Marriage( Photo Credit : Hardik)

Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding Photos: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार (14 फरवरी) को सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की थी. दोनों की यह शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई. अब गुरुवार को उदयपुर में ही हार्दिक और नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए. हार्दिक ने अपनी इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों ही कपल शादी के जोड़ें में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को चित करने के इरादे से उतरेगा भारत, नंबर-1 की ताज पर टीम इंडिया की नजर

हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अब और हमेशा के लिए.' 

इससे पहले उन्होंने 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक हुई शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया. हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य हैं.' 

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तकरीबन 3 साल पहले शादी कर चुके थे. दोनों कपल ने मई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. अब 14 फरवरी को दोनों ने पहले ईसाई धर्म और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की है. हार्दिक और नताशा की डेटिंग की खबरें 2020 में सामने आई थी. जनवरी 2020 में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा के साथ अपनी सगाई की जानकारी दी थी. इसके बाद 2020 में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. नताशा 2020 में कोर्ट मैरिज से पहले ही गर्भवती थीं. शादी के बाद नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले शुरू हुआ विवाद, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर लगाया पिच छिपाने का आरोप

Hardik-natasa wedding hardik pandya married to natasa stankovic hardik pandya natasa stankovic WEDDING HARDIK Pandya marriage HARDIK Pandya marriage with hindu customs HARDIK Pandya wedding photos HARDIK Pandya wedding video and photo Hardik Pandya Wife
Advertisment