/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/sourav-ganguly-2-12.jpg)
hardik pandya vs suryakumar yadav( Photo Credit : Social Media)
Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते ही रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट से फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. ऐसे में अब बीसीसीआई को एक ऐसे टी-20 कैप्टन की तलाश है, जो लंबे वक्त तक सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सके. इस बीच 2 नाम सामने आए हैं, जिनके बीच कैप्टेंसी की जंग है. जी हां, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को T20I फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. तो आइए आपको बताते हैं दोनों में से किसके कैप्टेंसी रिकॉर्ड ज्यादा अच्छे हैं...
हार्दिक vs सूर्या कैप्टेंसी रिकॉर्ड
भारतीय स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का कैप्टेंसी रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या से बेहतर दिख रहा है. हार्दिक ने अभी तक 16 T20I में कप्तानी की है, जिसमें 10 मैच जीते हैं, वहीं 5 में हार मिली, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है. दूसरी तरफ सूर्या ने 7 T20Iमैचों में कप्तानी की है, जिसमें 5 में जीते हैं और 2 हारे हैं. भले ही SKY ने कम मैचों में कप्तानी की हो, लेकिन उनके रिकॉर्ड्स बेहतर दिख रहे हैं.
इतना ही नहीं हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि जब नए हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा से टी-20 कैप्टन को लेकर सुझाव मांगा, तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया है. ऐसे में कहीं ना कहीं अब सूर्या कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या से आगे निकलते दिख रहे हैं. हालांकि, छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, ये तभी क्लीयर होगा, जब श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा.
IPL में भी कप्तानी कर चुके हैं हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कैप्टेंसी करियर की शुरुआत 2022 से हुई. उन्होंने अब तक कुल 45 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 26 मैच जिताए हैं और 19 मैचों में हार का सामना किया है. हार्दिक गुजरात टायटंस को आईपीएल ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के बाद बदल जाएंगे इन 6 टीमों के कप्तान, एक की हो चुकी मालिक से बहस!
Source : Sports Desk