/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/15/hardik-pandya-30.jpg)
Hardik Pandya( Photo Credit : Twitter)
Hardik Pandya Vadodara Road Show: भारत ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. इसके बाद टीम इंडिया जब वापस लौटी तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट गए थे, लेकिन हार्दिक पांड्या अब अपने शहर वड़ोदरा वापस लौटे हैं. जिस तरह टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव पर एक ओपन बस में बैठकर रोड शो किया था ठीक उसी तरह हार्दिक ने वड़ोदरा में ओपन बस में सवार होकर हजारों फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान हार्दिक वीनिंग जर्सी में नजर आए.
हार्दिक पांड्या इस दौरान टीम इंडिया के वीनिंग जर्सी में नजर आए. वहीं उनकी बस पर 'वड़ोदरा का गौरव' लिखा हुआ था. बताया गया था कि हार्दिक पांड्या का यह रोड शो मांडवी से शुरू होकर लहरीपुरा, सूरसागर और डांडिया बाजार से होकर नवलखी कंपाउंड पर जाकर समाप्त होगा. हार्दिक का रोड शो 5 बजे शुरू होना था, लेकिन हार्दिक तकरीबन शाम 6 बजे बस में सवार हुए. वड़ोदरा की सड़कों पर फैंस का सैलाब देखने को मिला. वहीं Hardik Pandya ने ओपन बस में सवाल होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
इस रोड शो के दौरान 'वंदे मातरम' गाना बजाया गया था. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया, क्योंकि बस के चारों ओर पुलिस के जवाब तैनात रहे. हार्दिक की एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में वड़ोदरा के लोग अपने-अपने फोन में उनकी तस्वीर खींचते नजर आए.
VIDEO | Cricketer Hardik Pandya (@hardikpandya7) attends a roadshow in Vadodara to celebrate Team India's T20 World Cup victory. pic.twitter.com/Qp4rFg3Mxl
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2024
कुछ देर बाद कृणाल पांड्या ने भी किया ज्वाइन
हार्दिक के इस रोड शो में उनके भाई कृणाल पांड्या भी ज्वाइन किए. कृणाल काली टी-शर्ट और काली पैंट के गेट-अप में नजर आए. इस रोड शो की सबसे मजेदार बात यह रही कि जैसे टीम इंडिया के रोड शो के दौरान एक फैन पेड़ पर चढ़ा हुआ था, वैसे ही इस बार भी एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ कर हार्दिक की तस्वीर खींचता नजर आया.
Source : Sports Desk